जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि विधानसभा चुनाव कौन लड़ेगा या नहीं, यह नीतिगत फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करता है। यदि वह किसी मंत्री को आदेश देगा तो उसे चुनाव लडऩा ही होगा।
जोधपुर प्रवास के दौरान शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि पार्टी जो काम सौंपेगी, उसे पूरी ईनामदारी, निष्ठा और उत्साह के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां भी काम करेंगे, लक्ष्य एक ही होगा भारत माता की सेवा। चुनावी राजनीति ही एकमात्र सेवा का साधन नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा विचार परिवार तय करेगा कि मुझे चुनाव लडऩा है या सेवा भारती में काम करना है।
कांग्रेस पर निशाना
शेखावत ने कहा कि भाजपा विचार आधारित पार्टी है। इसलिए इसका आज तक विघटन नहीं हुआ। कांग्रेस के कई वर्जन आ गए। भाजपा का एक ही वर्जन है, क्योंकि हम विचारधारा आधारित पार्टी है।