20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

election 2023 : इनके घर पर वर्ष 1952 से जल रही अखण्ड ज्योत

वर्ष 1952 से इनके निवास पर अखण्ड ज्योत जल रही है और इस ज्योत के दर्शन करने के लिए आज भी जोधपुर विधानसभा के सभी प्रत्याशी आते हैं। इतना ही नहीं, प्रत्याशी यहां पर जीत की कामना भी करते है।

Google source verification

मतदान की अखण्ड ज्योत कर रही प्रेरणा का संचार

107 साल की बुजुर्ग कमला देवी बोड़ा ने सभी चुनावों में किया मतदान, जोश व जज्बा आज भी बरकरार
जोधपुर. वर्ष 1952 से इनके निवास पर अखण्ड ज्योत जल रही है और इस ज्योत के दर्शन करने के लिए आज भी जोधपुर विधानसभा के सभी प्रत्याशी आते हैं। इतना ही नहीं, प्रत्याशी यहां पर जीत की कामना भी करते है। जी हां, हम बात कर रहे है अब तक जितने भी चुनाव हुए हैं, उनकी साक्षी रही 107 साल की बुजुर्ग कमला देवी बोड़ा की। उन्होंने अब तक सभी चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग किया है। कमला देवी जोधपुर के भीतरी शहर की निवासी हैं। कमला देवी को कई संस्थानों ने वरिष्ठ मतदाता के रूप में सम्मानित भी किया है।

कमला देवी आज भी लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी निभाने को बेकरार है। 1952 में हुए स्वाधीन भारत के पहले आम चुनाव में उन्होंने मतदान किया था। उस समय उनकी उम्र 36 वर्ष थी। तब से लेकर अब तक वे हर चुनाव में मतदान करती आ रही है। बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी एवं जागरुक महिला शक्ति के रूप में कमला देवी को बहुत सारे जागरूक नागरिक सम्मान पुरस्कार मिल चुके हैं।
आम और नव मतदाताओं के लिए प्रेरणा

कमला देवी में आज भी अपना मतदान करने का वही जोश है, जो उनमें अपने पहले मतदान के दौरान था। भारतीय लोकतंत्र की सुदृढ़ परम्परा में कमला देवी का समर्पित और अमूल्य योगदान आम मतदाताओं से लेकर नव मतदाताओं तक के लिए प्रेरणा का स्रोत है।