27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather: बारिश के लिए मानसून की ट्रफ लाइन के नीचे आने का इंतजार

पांच दिन बाद नया सिस्टम बनने से मारवाड़ में बारिश की उम्मीद

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर. मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में तापमान में उतार चढ़ाव के साथ दिनभर उमस बनी रही। जोधपुर ग्रामीण के इक्का दुक्का क्षेत्रों में दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। लोहावट क्षेत्र में आंधी आई। इसके अलावा अधिकांश क्षेत्र बारिश का तरसता रहा।

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर से होते हुए पूर्वी हिस्से तक गुजर रही है। ट्रफ लाइन के नीचे दक्षिण में आने पर मारवाड़ में बारिश शुरू होगी। अगले तीन चार दिन कोई खास बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। इसके बाद एक नया सिस्टम बनेगा, जिससे मानसून की बारिश की उम्मीद हो सकती है।

सूर्यनगरी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक था। सुबह से ही बादलों का डेरा लगा हुआ था, लेकिन बारिश का इंतजार कर रहे शहरवासियों को निराशा ही हाथ लगी। दिनभर बादल छाए रहने से उमस व्याप्त हो गई। दोपहर में तापमान 37.5 डिग्री तक पहुंचा।

उमस ने निकाले पसीने

वातावरण में 51 से लेकर 74 प्रतिशत तक आपेक्षिक आर्द्रता होने की वजह से तापमान कम होने के बावजूद उमस ने पसीने निकाल दिए। रात को भी उमस परेशान करती रही। उमस के चलते लोगों के कपड़े पसीने में भीगते रहे। केवल एसी से ही राहत मिल रही थी। कूलर में उमस का असर बढ़ रहा था। जोधपुर शहर में एक सप्ताह पहले बारिश हुई थी। शहरवासियों को मानसून की अच्छी बारिश का अब तक इंतजार है।