22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

rajshiksha: नए पांच सीबीइओ ऑफिस खोले

शिक्षा विभाग

Google source verification


जोधपुर. जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक संतोष ने जिले में पांच नए मुख्य ब्लॉक शिक्षा कार्यालय खोल दिए हैं। यहां कार्य व्यवस्थार्थ एसीबीइओ (अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी ) को बतौर सीबीइओ (मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी ) लगाया हैं। साथ ही इन्हें एक रिसोर्स पर्सन भी दिया है। विभाग ने धवा, केरू, घंटियाली, आउ व चामू में नए ब्लॉक बनने के बाद अब सीबीइओ कार्यालय खोले हैं। धवा में एसीबीइओ जेठाराम पटेल, आरपी अशोक विश्नोई, केरू में एसीबीइओ अजय बोहरा, आरपी हुकमाराम, घंटियाली में एसीबीइओ नटवर नागल, आरपी अशोक विश्नोई, आउ में एसीबीइओ कैलाश नायक , आरपी उम्मेदराम प्रजापत और चामू में एसीबीइओ शंभूसिंह जोधा व आरपी घेवरराम विश्नोई को कार्यभार दिया गया है। यहां एसीबीइओ ही सीबीइओ का कार्य देखेंगे। यहां लिपिक भी कार्य व्यवस्थार्थ लगेंगे। इन अधिकारियों को पंचायत समिति मुख्यालय पर उपलब्ध राजकीय भवन, पंचायत समिति परिसर, पीइइओ स्कूल परिसर में कार्यालय स्थापित किए जाकर कार्यालय का संचालन करना होगा। उल्लेखनीय हैं कि पटेल को पं.स लूणी, बोहरा को पं.स मंडोर, नागल को फलोदी, नायक को बापिणी व जोधा को सेखाला से हटाकर नए सीबीइओ कार्यालय में कार्यवाहक सीबीइओ लगाया गया हैं। डीइओ प्राशि मुख्यालय संतोष ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशों की पालना में नए कार्यालय सृजित किए गए हैं। जिले में अब कुल 22 सीबीइओ कार्यालय संचालित होंगे। नए कार्यालयों से विभागीय कार्यों में सुगमता आएगी।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़