
जोधपुर. लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान व विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 91 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घटन कुशालगिरी महाराज ने किया। उन्होंने कहा कि एक बार दिया रक्त कई लोगों के चेहरे और जिंदगी में खुशी ला सकता है। रक्तदान शिविर में विधायक गीता बरवड़, जेपी देवड़ा, बाबूलाल मेघवाल, राकेश सैन, गजेंद्र दैय्या, भागीरथ सैन ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। अध्यक्ष रजत गौड़ ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में जागरूकता फैलती है। शिविर में एमडीएम अस्पताल व उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक ने रक्त संग्रहण किया।
इसी प्रकार ज्ञानम किड्स इंटरनेशनल स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। राजरानी पंवार ने बताया कि शिविर में 72 यूनिट रक्त एकत्रित कर एमडीएम हॉस्पिटल एवं एम्स हॉस्पिटल को डोनेट किया। मौके पर रक्तदान शिविर के साथ दंत चिकित्सा शिविर में डॉ भानुप्रताप ने अपनी सेवाएं प्रदान की। मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने पहुंच रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया।
Published on:
23 Feb 2024 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
