
RAMDEVRA FAIR: रेलवे को 1.30 करोड़ आय व रोडवेज को मिला 85 लाख राजस्व
जोधपुर।
करीब दो वर्ष बाद भरे लोक देवता बाबा रामदेव ने श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी करने के साथ रोडवेज व रेलवे की भी झोली भर दी। वर्ष 2019 की तुलना में जहां रोडवेज की आय व यात्रीभार में मामूली कमी आई।वहीं, रेलवे को वर्ष 2019 की तुलना में अधिक राजस्व मिला। रोडवेज की ओर से जातरुओं के लिए चलाई गई स्पेशल बसों से करीब 85 लाख रुपए की आय हुई। वर्ष 2019 के बाद कोरोना के कारण लोगों ने दो साल रामदेवरा की यात्री नहीं की थी।
रोडवेज प्रशासन की ओर से रामदेवरा की यात्रा के लिए यात्रियों को स्पेशल बसों के किराए में 30 प्रतिशत की छूट भी दी गई। रोडवेज की ओर से मेला स्पेशनल बसों का 13 अगस्त से शुरू कर दी गई है, जिनका 7 सितम्बर तक संचालन हुआ। जातरुओं को 30 प्रतिशत छूट सहित प्रति यात्री जोधपुर से रामदेवरा व रामदेवरा से जोधपुर का 150 रुपए किराया लिया गया। रोडवेज जोधपुर डिपो यातायात प्रबंधक उम्मेदसिंह के अनुसार, इस बार बारिश की वजह व अन्य निजी संसाधनों के कारण रोडवेज को यात्रीभार कम मिला, परिणामस्वरूप आय में मामूली कमी आई।
------------
रोडवेज को मिला राजस्व व यात्रीभार
वर्ष---- राजस्व लाखों में --- यात्रीभार
2019----- 87 .30 ---- 42240
2022------ 85.02 --- 41270
-----------------
रेलवे को 1.31 करोड़ की आय
रेलवे की ओर से मेले के दौरान 11 दिन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 29 अगस्त से 10 सितम्बर तक जोधपुर-रामदेवरा व जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन तक किया गया। इससे जोधपुर रेल मण्डल को 13120450 का राजस्व मिला । जबकि रेलवे की ओर से वर्ष 2019 में रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन से 12395760 रुपयों का राजस्व मिला।
Published on:
18 Sept 2022 09:31 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
