
Rajasthan Congress: सूरसागर सीट पर शुरु हुआ बगावत का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी नेताओं में से एक और पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच ने बगावत करते हुए सूरसागर से मैदान में उतरने की की घोषणा कर दी है। वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सोमवार को अपना नामांकन भरेंगे।
पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस व्यक्ति की रगड़ाई नहीं हुई, उसे टिकट दे दिया। इसका सबसे ज्यादा दुख कार्यकर्ताओं को है और उन्हीं की मंशा को देखते हुए चुनाव लड़ रहा हूं। मुख्यमंत्री से नजदीकी के सवाल पर कहा कि उनसे व्यक्तिगत संबंध पहले भी थे और आगे भी रहेंगे, लेकिन राजनीतिक फैसले के खिलाफ जा रहा हूं। उधर दूसरी ओर अल्पसंख्यक समाज और कांग्रेस के कई पुराने कार्यकर्ता भी सूरसागर में कांग्रेस प्रत्याशी शहजाद खान के खिलाफ अपना विरोध जताने सड़क पर उतर आए। आखलिया सर्किल पर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।
बता दें कि टिकट की घोषणा के बाद कई कार्यकर्ता दाधीच के घर पहुंच गए। विरोध करने वालों का कहना था कि कांग्रेस चाहती ही नहीं है कि सूरसागर से कांग्रेस जीते। हम हर स्तर पर विरोध करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेसी जफर खान ने कहा कि कांग्रेस ने गलत निर्णय लिया है। इसका खामियाजा तीनों विधानसभाओं में भुगतना पड़ेगा। नहीं तो यह टिकिट कैंसिल कर किसी ओर कार्यकर्ता को देना होगा।
Published on:
05 Nov 2023 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
