
फलोदी। फलोदी से संचालित रानीखेत एक्सप्रेस का 71 दिन बाद गुरुवार से पुन: जयपुर से नियमित संचालन शुरू हो गया है।यह जयपुर रेलवे स्टेशन पर री डवलपमेंट कार्य के कारण बदले मार्ग से संचालित की जा रही थी।
गौरतलब है कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर होने के कारण पिछले 71 दिनों से परिवर्तित मार्ग से चल रही मंडोर सुपरफास्ट और रानीखेत एक्सप्रेस गुरुवार से अपने निर्धारित मार्ग जयपुर के रास्ते चलना प्रारंभ हो जाएगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे री डवलपमेंट कार्य के कारण ट्रेन 22996/22995, जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट 29 मई से और ट्रेन 15014/15013, काठगोदाम-फलोदी-जैसलमेर-फलोदी-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेनों को 28 मई से सात अगस्त तक बदले मार्ग से चलाया जा रहा था, जिसके तहत ये जयपुर नहीं जा रही थी।
Updated on:
08 Aug 2024 06:19 pm
Published on:
08 Aug 2024 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
