6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला-बालिकाओं के साथ जबरदस्ती के इन तीन मामलों से बिगड़ गई जोधपुर की छवि, भाई ने ही कर डाली ये करतूत

गौरतलब है कि नई सडक़ क्षेत्र स्थित मकान में आरोपी किशोर पिछले कई दिनों से छह वर्षीय बालिका को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ कर रहा था। गत दिनों उसने बालिका से बलात्कार किया। फिर उसे किसी को न बताने की धमकियां भी दी। बालिका की तबीयत खराब होने पर परिजन अस्पताल ले गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
rape and eve teasing cases in jodhpur, crime against women

महिला-बालिकाओं के साथ जबरदस्ती के इन तीन मामलों से बिगड़ गई जोधपुर की छवि, भाई ने ही कर डाली ये करतूत

अश्लील फिल्म दिखाकर मासूम से बलात्कार का मामला

जोधपुर. सदर बाजार थाना पुलिस ने नई सडक़ क्षेत्र में अश्लील फिल्म दिखाकर छह वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ व बलात्कार करने के आरोपी नाबालिग चचेरे भाई को संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह भिजवा दिया। थानाधिकारी लेखराज सिहाग के अनुसार प्रकरण में चचेरा भाई आरोपी है। नाबालिग होने से उसे संरक्षण में लिया गया और मोबाइल जब्त कर किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे बाल सुधार भिजवा दिया गया।

गौरतलब है कि नई सडक़ क्षेत्र स्थित मकान में आरोपी किशोर पिछले कई दिनों से छह वर्षीय बालिका को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ कर रहा था। गत दिनों उसने बालिका से बलात्कार किया। फिर उसे किसी को न बताने की धमकियां भी दी। बालिका की तबीयत खराब होने पर परिजन अस्पताल ले गए थे। डरी-सहमी बालिका से मां ने बात की तो उसने चचेरे भाई की करतूत उजागर की थी। तब परिजन ने गत सात मार्च को बलात्कार व पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराया और बयान दर्ज कर आरोपी को संरक्षण में लिया था। उधर, मेरी भावनाएं सेवा संस्थान की अध्यक्ष पवन मिश्रा का कहना है कि आरोपी पक्ष की तरफ से पीडि़त परिवार पर मामले में समझौता करने का दबाव डाला जा रहा है।