11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जेएनवीयू के 57 साल के इतिहास में पहली बार निर्दलीय छात्रसंघ अध्यक्ष, भाटी ने कहा अगले महीने देंगे सरप्राइज

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव-2019 में इस बार इतिहास रच गया। विवि के इतिहास में पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी रवीन्द्र सिंह भाटी ने जीत दर्ज की। विवि की स्थापना के 57 साल बाद यह पहला मौका है जबबगैर किसी छात्र संगठन के बैनर तले विवि में रिकॉर्ड तोड़ मतदान ने निर्दलीय को छात्र संसद का अध्यक्ष चुना है।

2 min read
Google source verification
ravindra singh bhati makes history after winning JNVU elections

जेएनवीयू के 57 साल के इतिहास में पहली बार निर्दलीय छात्रसंघ अध्यक्ष, भाटी ने कहा अगले महीने देंगे सरप्राइज

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव-2019 में इस बार इतिहास रच गया। विवि के इतिहास में पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी रवीन्द्र सिंह भाटी ने जीत दर्ज की। विवि की स्थापना के 57 साल बाद यह पहला मौका है जबबगैर किसी छात्र संगठन के बैनर तले विवि में रिकॉर्ड तोड़ मतदान ने निर्दलीय को छात्र संसद का अध्यक्ष चुना है। रवीन्द्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के हनुमान तरड़ को 1294 मत से हराया। रवीन्द्र को 4558 वोट मिले।

हनुमान को 3264 और एबीवीपी के त्रिवेंद्र पाल सिंह राठौड़ को 2218 वोट मिले। इसी के साथ एनएसयूआई की हैट्रिक का सपना भी चूर हो गया। मतगणना केंद्र से बाहर आने के बाद पत्रकारों से बातचीत में रवींद्र ने कहा कि वे अगले एक महीने में यानी 28 सितम्बर तक विवि के विद्यार्थियों को सरप्राइज गिफ्ट देंगे। उन्होंने अपनी जीत को समस्त विद्यार्थियों को समर्पित किया, जिन्होंने एक निर्दलीय पर भरोसा जताया।

केवल पहला राउण्ड हारा, उसके बाद जीतते चले गए

एपेक्स अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशियों एबीवीपी के त्रिवेंद्र, एनएसयूआई के हनुमान, एसएफआई के अजय सिंह टाक, एआईएसएफ के सुधीर विश्नोई, विद्यार्थी मोर्चा के मनोज परमार और निर्दलीय रवींद्र सिंह भाटी में मुकाबला था। मतगणना में कुल 6 राउण्ड थे। प्रत्येक राउण्ड दो हजार वोट का था। कुल 11 हजार 415 वोट थे। पहले राउण्ड में त्रिवेंद्र ने क्लीप स्वीप कर दिया। वे अन्य प्रत्याशियों ने एक हजार से भी अधिक वोटों से आगे निकल गए।

इसके बाद रवींद्र ने राउण्ड जीतना शुरू किया तो फिर पीछे मुडकऱ नहीं देखा। रवींद्र दूसरे राउण्ड से लेकर छठे राउण्ड तक लगातार जीते और अंत में जीत दर्ज की। रवींद्र को कुल 41.49 प्रतिशत वोट मिले। हनुमान तरड़ को 29.71 प्रतिशत, त्रिवेंद्र सिंह को 20.19 प्रतिशत, अजय सिंह टाक को 7.03 प्रतिशत, मनोज को 0.45 और सुधीर को 0.73 प्रतिशत वोट मिले। विवि ने शाम 7.30 बजे अध्यक्ष पद का परिणाम घोषित कर दिया।

ऐसे चली 6 राउण्ड की मतगणना
प्रत्याशी -----------पहला राउण्ड----दूसरा----तृतीय----चौथा----पांचवा----छठा

अजय सिंह टाक ----55 ----189 ----135----157----126----110
हनुमान तरड़ ------- 241 ---617 ----668 ----679----682----377
मनोज परमार ------ 1 ---- 4 ---- 16 ----9 ----15 ----04
रवींद्र सिंह भाटी---- 298 ----904----938----844----986----588
सुधीर विश्नोई------4 ----19----17----19----14----07
त्रिवेंद्र पाल सिंह---- 1372----203----108----241----102----192

अध्यक्ष पद पर किसको कितने मत मिले

रवींद्र सिंह भाटी ---- 4558
हनुमान तरड़ ---- 3264
त्रिवेंद्र पाल सिंह---- 2218
अजय सिंह टाक ---- 772
सुधीर विश्नोई ---- 80
मनोज परमार ----49
नोटा -----------46
खारिज मत------- 339