27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10th Result 2023 : आखिरकार जारी हुआ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, बस एक क्लिक में ऐसे जानें अपना परीक्षा परिणाम

10 वीं की परीक्षा में 10 लाख 66 से ज्यादा बच्चे पंजीकृत किये गये जबकि प्रवेशिका में 7134 पंजीकृत किये गये

2 min read
Google source verification
rajasthan_board_10th_result_2023_1.jpg

जोधपुर। राज्य शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने शुक्रवार को राजस्थान सेकेंडरी बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल 90.49 प्रतिशत छात्रों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा पास की है। सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2023 रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है। स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के मदद से अपने कुल अंक, पास प्रतिशत, विषयनुसार अंक और बाकी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। अजमेर में बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जयपुर में शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन से शिक्षामंत्री डा बी.डी.कल्ला ने दिन में 1 बजे जारी किया।

यह भी पढ़ें- 5 साल में आम जनता को इतना बड़ा झटका दे चुकी है सरकार, मामला जान उड़ जाएंगे होश

वहीं जोधपुर की बात करें इस बार यहां का परीक्षा परिणाम 94.63 प्रतिशत रहा। 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 59 हजार 886 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिसमें 33 हजार 93 लड़के और 26 हजार 793 लड़कियां थीं। इसमें से कुल 58 हजार 931 स्टूडेंट्स पास हुआ। इस बार परीक्षा परिणामों में लड़कों ने बाजी मारी। कुल 32 हजार 436 लड़के और 26 हजार 495 लड़कियां पास हुईं। वहीं इस बार किसी भी विषय में कोई भी विद्यार्थी शत प्रतिशत अंक नहीं ला पाया। हिंदी का परिणाम 97.58 प्रतिशत रहा। इसी तरह अंग्रेजी 96.66, साइंस 93.95, सामाजिक विज्ञान 96.27, गणित 95.00 और संस्कृत का 97.72 प्रतिशत रहा। इसके अलावा अन्य सब्जेक्ट का रिजल्ट भी शत प्रतिशत नहीं था। उल्लेखनीय है कि 10 वीं की परीक्षा में 10 लाख 66 से ज्यादा बच्चे पंजीकृत किये गये जबकि प्रवेशिका में 7134 पंजीकृत किये गये। इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से पांचवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरुवार को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी किया। परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा है। जबकि गत वर्ष 95.37 फीसदी था। करीब दो फीसदी परिणाम बढ़ा।

यह भी पढ़ें- सावधानः अगर आप भी करते हैं सरकारी नौकरी, तो लगने वाला है बड़ा झटका, जानिए कैसे

फोन पर ऐसे चैक करें रिजल्ट

- अपने फोन पर इंटरनेट ब्राउजर खोलें।

- यूआरएल दर्ज करें: rajshaladarpan.nic.in

- अब 10वीं के परीक्षा पेज पर जाएं।

- रिजल्ट पर जाएं।

- कक्षा का चयन करें, रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करके लॉगिन करें।

- Rajasthan Board Result 2023 देखें और पृष्ठ को डाउनलोड / स्क्रीनशॉट लें।

इस वर्ष छात्राओं का परिणाम प्रतिशत 97.50 तथा छात्रों का 97.13 रहा। परिणाम में ग्रेडिंग प्रणाली अपनाई गई है। परिणाम में राजकीय विद्यालयों का परिणाम 97.28 प्रतिशत व निजी विद्यालयों का 96.41 प्रतिशत रहा। परीक्षा में 14 लाख 68 हजार 130 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 14 लाख 28 हजार 553 विद्यार्थी पास हुए हैं। पास होने वालों में 7 लाख 45 हजार 316 छात्र तथा 6 लाख 83 हजार 237 छात्राएं शामिल हैं। उदयपुर जिला 98.71 फीसदी के साथ प्रथम और धौलपुर 91.10 प्रतिशत परिणाम से अंतिम पायदान पर रहा।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग