18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरसीए अध्यक्ष वैभव ने जोधपुर के वार्डों में मांगे वोट

कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में किया जनसम्पर्क

less than 1 minute read
Google source verification
आरसीए अध्यक्ष वैभव ने जोधपुर के वार्डों में मांगे वोट

आरसीए अध्यक्ष वैभव ने जोधपुर के वार्डों में मांगे वोट

जोधपुर. नगर निगम के उत्तर-दक्षिण चुनाव में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। एआइसीसी सदस्य व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत भी जोधपुर के वार्डों में कांग्रेस के समर्थन में वोट मांगते नजर आए। वैभव गहलोत ने निगम क्षेत्रों के अनेक वार्डों में जनसंपर्क करके कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। महालक्ष्मी स्कूल में कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ उनकी मीटिंग भी हुई। कमेटी अध्यक्ष सईद अंसारी ने बताया कि दोनों बोर्ड बनाने के लिए 160 वार्डों की स्थिति की समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प पत्र को भारी समर्थन मिल रहा है। हरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि कमेटी अध्यक्ष स्वयं वार्डों के चुनाव प्रबंधन पर पैनी नजर रख रहे हैं। साथ में जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक मनीषा पंवार, पीसीसी के सदस्य, जिला कार्यकारिणी के शीर्ष पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के प्रमुख चुनाव प्रबंधन को गति प्रदान कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर प्रत्याशियों के समर्थन में मत मांगा।