वीडियो : अभिषेक बिस्सा/जोधपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत मंगलवार को जोधपुर पहुंचे। उन्होंने यहां 14 दिसंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित भारत बचाओ आंदोलन के तहत रामलीला मैदान में होने वाली रैली की तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित जिला शहर व देहात कांग्रेस की संयुक्त बैठक में भाग लिया। बैठक मंगलवार सुबह जोधपुर के प्रभारी कृषि मंत्री लालचंद कटारिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई है।