23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीरे की आवक और व्यापार ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में आया 10 हजार बोरी जीरा

जीरा मंडी ऊंझा की तरह ही अब जोधपुर का नाम भी जीरे के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है। इस बार जोधपुर जीरा मंडी में रिकॉर्ड स्तर पर जीरे की आवक हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nidhi Mishra

Mar 25, 2017

Jeera mandi

Jeera mandi

प्रमुख मसाला जीरा के इतिहास में भारत में उंझा मंडी का नाम काफी माना जाता था। अब समय के साथ राजस्थान में जोधपुर ने भी इसी कड़ी में जीरा के व्यापार में जीरा मंडी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जोधपुर जीरा मंडी में शुक्रवार को जीरे की रिकॉर्ड 10 हजार बोरी की आवक हुई।

READ MORE: 1300 किलो डोडा पोस्त से भरा ट्रेलर जब्त, मालिक गिरफ्तार, लाने वाले दोनों भाई फरार


जीरा मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंदडा ने बताया कि जीरा मंडी में जीरा की आवक 10000 बोरी से ज्यादा आई। ऐसी रिकार्ड तोड़ आवक के आने से मंडी परिसर में किसानों के माल को बोली लगवाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा और सुबह तो जीरा मंडी का दरवाजा भी बंद रखना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस मंडी पर व्यापार को लेकर किसानों का विश्वास जम गया, जिससे जैसलमेर, नागौर, जालोर, पाली सहित जोधपुर जिले के सभी तहसील से जीरा की लगातार आवक होना ही इस मंडी में जीरा का व्यापार बढ़ाने में सार्थक हुआ।

इससे पहले अप्रेल 2014 में करीब 9000 बोरी जीरा एक दिन में आया था, जो उस समय एक रिकॉर्ड था, लेकिन इस बार तो यह 10 हजार बोरी से ज्यादा आया है, जिससे एक नया कीर्तिमान बना है।

ये भी पढ़ें

image