
Jeera mandi
प्रमुख मसाला जीरा के इतिहास में भारत में उंझा मंडी का नाम काफी माना जाता था। अब समय के साथ राजस्थान में जोधपुर ने भी इसी कड़ी में जीरा के व्यापार में जीरा मंडी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जोधपुर जीरा मंडी में शुक्रवार को जीरे की रिकॉर्ड 10 हजार बोरी की आवक हुई।
जीरा मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंदडा ने बताया कि जीरा मंडी में जीरा की आवक 10000 बोरी से ज्यादा आई। ऐसी रिकार्ड तोड़ आवक के आने से मंडी परिसर में किसानों के माल को बोली लगवाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा और सुबह तो जीरा मंडी का दरवाजा भी बंद रखना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस मंडी पर व्यापार को लेकर किसानों का विश्वास जम गया, जिससे जैसलमेर, नागौर, जालोर, पाली सहित जोधपुर जिले के सभी तहसील से जीरा की लगातार आवक होना ही इस मंडी में जीरा का व्यापार बढ़ाने में सार्थक हुआ।
इससे पहले अप्रेल 2014 में करीब 9000 बोरी जीरा एक दिन में आया था, जो उस समय एक रिकॉर्ड था, लेकिन इस बार तो यह 10 हजार बोरी से ज्यादा आया है, जिससे एक नया कीर्तिमान बना है।
Published on:
25 Mar 2017 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
