5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast : मौसम विभाग ने पाकिस्तान से सटे आठ जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

Weather Forecast : अरब सागर से उठे पश्चिमी विक्षोभ ने पश्चिमी राजस्थान को हिलाकर रख दिया है। पाकिस्तान के बहबलपुर से बीकानेर में घुसे विक्षोभ ने जैसेलमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, फलौदी, जोधपुर, हनुमानगढ़ और नागौर सहित आस पास के इलाकों में भारी बारिश और अंधड़ पैदा कर दिया।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Weather Today

अरब सागर से उठे पश्चिमी विक्षोभ ने पश्चिमी राजस्थान को हिलाकर रख दिया है


Weather forecast : अरब सागर से उठे पश्चिमी विक्षोभ ने पश्चिमी राजस्थान को हिलाकर रख दिया है। पाकिस्तान के बहबलपुर से बीकानेर में घुसे विक्षोभ ने जैसेलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, फलौदी, जोधपुर, हनुमानगढ़ और नागौर सहित आस पास के इलाकों में भारी बारिश और अंधड़ पैदा कर दिया। स्थानीय स्तर पर बने चक्रवात के कारण हवा की गति 110 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच गई। मौसम विभाग ने हवा की बढ़ती गति और गंभीर स्थिति देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया। फिलहाल यह तूफान जोधपुर तक पहुंच गया है। अगले कुछ घंटों में जयपुर तक पहुंचने की संभावना है। अगले कुछ घंटे बेहद की महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि स्थिति को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। हवा की गति ही नहीं लंबे समय की स्थिरता भी परेशान करने वाली है। यही वजह है की बीकानेर जैसे क्षेत्र में दो से तीन घंटे में 50 मिलीमीटर ज्यादा बारिश हो गई है। हनुमागढ़ में भी काफी बारिश होने की जानकारी सामने आ रही है और इससे नुकसान हुआ है। जयपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस समय मौसम की स्थिति गंभीर है। पिछले पांच दिनों के अंदर हवा की गति तीन बार 90 किलोमीटर प्रतिघंटा को पार करते हुए दिखाई दे रही है। इसके साथ हो रही ज्यादा बारिश स्थिति को और भी गंभीर बना रही है।



पश्विमी विक्षोभ के साथ चक्रवात

मौसम विभाग ने बताया है कि आज दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज राज्य के कुछ भागों में सक्रिय हो चुका है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई को सक्रिय होने के प्रबल आसार हैं। दक्षिण पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तानी सीमा पर इस समय 900 मीटर की समुद्री इकाई पर काम कर रहा है।