8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET Paper Leak : ग्राहक बनकर ढाबे पर पहुंची पुलिस, रीट पेपर लीक घोटाले की अभ्यर्थी इमरती को दबोचा

जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोनर टीम ने रीट पेपर लीक घोटाले मामले में फरार आरोपी इमरती बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification
REET Paper Leak Scam

जोधपुर। जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोनर टीम ने रीट पेपर लीक घोटाले मामले में फरार आरोपी इमरती बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे बम्बोर स्थित पिता के भोजनालय से दबोचा, जहां वह छिपकर रह रही थी। वह तीन बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई थी। ढाबे के पीछे रहवास बना हुआ था। इस बार पुलिस दो-दो की टीम में ग्राहक बनकर ढाबे पर पहुंची और इमरती को दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। साल 2021 के रीट परीक्षा घोटाले को लेकर इमरती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से वह फरार चल रही थी।

जोधपुर रेंज आइजी विकास कुमार ने बताया कि उमरलाई निवासी इमरती पत्नी रमेश बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। साल 2021 की रीट परीक्षा के दौरान मौके से ही इमरती के दस्तावेज और परीक्षा प्रवेश पत्र बरामद हुए थे। प्रवेश पत्र की फोटो में कंप्यूटर से छेडख़ानी की गई थी। पूछताछ में सामने आया कि इमरती से पहले परीक्षा में अभ्यर्थी बनाकर बैठाने का ठेका छमी बिश्नोई ने लिया था, जिसे 3 माह पहले वृंदावन में पकड़ा था। इस मामले में पूर्व में संगीता, किरण और भंवरी को भी टीम पकड़ चुकी है।

यह भी पढ़ें : Reet Paper Leak: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50,000 की इनामी दो महिला अरेस्ट, 3 साल से थी फरार

जोधपुर के आसपास ही काटी फरारी

फरारी के दौरान इमरती कभी कल्याणपुर कभी जोधपुर और कभी बंबोर में अपने रिश्तेदारों के यहां पर भागती रही। इसके बाद बंबोर में अपने पिता के ढाबे के पीछे रहने का ठिकाना बनाकर रह रही थी। कार्रवाई में उपनिरीक्षक कन्हैयालाल के नेतृत्व में गठित टीम में एसआई सरोज, कांस्टेबल महेन्द्र, राकेश, जोगाराम, रोहिताश, राकेश एवं मनीष शामिल रहे।

8 महीने में 56 अपराधी पकड़े

साइक्लोनर सेल के गठन के आठ महीने में अब तक 56 अपराधी पकड़े जा चुके हैं। साइक्लोनर टीम की ओर से पकड़े गए 56 आरोपियों में से 10 विभिन्न परीक्षा घोटाले के वांछित हैं। इसमें सरगना शातिर अपराधी पौरव कालेर भी शामिल है, जिसे सीकर से पकड़ा गया था। इसके अलावा वृंदावन से छमी बिश्नोई, कोटा से वर्षा विश्नोई, गंगानगर से शैतानाराम और हैदराबाद से सुनील और ओम प्रकाश ढाका को गिरफ्तार किया गया है।