28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चना, सरसों खरीद के लिए पंजीकरण का कार्य कल से

बिलाड़ा. सरकार के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर चना सरसों खरीद के लिए पंजीकरण का कार्य 18 मार्च से शुरू होगा व तुलाई का कार्य 1 अप्रेल से शुरू किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
चना, सरसों खरीद के लिए पंजीकरण का कार्य कल से

चना, सरसों खरीद के लिए पंजीकरण का कार्य कल से

बिलाड़ा (जोधपुर). सरकार के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर चना सरसों खरीद के लिए पंजीकरण का कार्य 18 मार्च से शुरू होगा व तुलाई का कार्य 1 अप्रेल से शुरू किया जाएगा।

बिलाडा मार्केंटिंग को-ऑपरेटिव सोसायटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि रबी की सीजन 2021-21 मे चना व सरसों खरीद का कार्य बिलाड़ा मार्केटिंग को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड बिलाडा के कृषि उपज मंडी बिलाड़ा खरीद केन्द्र पर 1 अप्रेल से शुरू किया जाना प्रस्तावित है।


इसके लिए नैफेड राजफेड से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार 18 मार्च से पंजीकरण का कार्य शुरू होगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौधरी ने बताया कि कृषक ई-मित्र से अपने जिंस के बेचान के लिए पंजीकरण करवा सकेंगे।


ये दस्तावेज जरूरी

भामाशाह/ जनआधार कार्ड, बैेक पासबुक, व मूल गिरदावरी की कॉपी, आधार आधारित, बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद पंजीकरण होगा। तुलाई कि राशि आधार कार्ड मे दर्ज खाते सीधा भुगतान किया जाएगा। खेतो की बटाईदार की स्थिति में 30 नवम्बर 2019 से पूर्व का अनुबंध ही मान्य होगा।

Story Loader