5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन बार तलाक कह रिश्ता तोड़ा, जोडऩे को हलाला का दबाव

- पीडि़ता ने पति व देवर के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर. खाण्डा फलसा थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति ने प्रताडऩा के बाद महिला को मोबाइल पर तीन बार तलाक देकर पहले तो रिश्ता तोड़ लिया और अब फिर से तलाक को निरस्त करने के लिए अपने भाई के साथ हलाला करने के लिए निकाह का दबाव डाला। पीडि़ता की तरफ से महिला थाना (पूर्व) में गुरुवार को मामला दर्ज कराया गया।

थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि मूलत: बाप हाल खाण्डा फलसा थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति व देवर के खिलाफ प्रताडऩा व मोबाइल पर तीन तलाक देकर रिश्ता तोडऩे का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि ५ अगस्त २०१७ को उसकी शादी बाप थाना क्षेत्र के युवक से हुई थी, लेकिन शादी की पहली रात से उसने प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था। २७ अगस्त २०१९ को उसने मोबाइल पर तीन बार तलाक-तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया था। कुछ दिन पहले उसने किसी के साथ संदेश भिजवाया कि वह तलाक को निरस्त करना चाहता है। इसके लिए हलाला करना चाहता है और एेसा करने के लिए छोटे भाई से निकाह करना होगा। उसके साथ हलाला करने पर छोटा भाई तलाक दे देगा और फिर इद्दत की अवधि निकलने पर वह उससे निकाह कर लेगा। आरोपी के संदेश पर महिला व उसके पीहर वालों ने स्पष्ट मना कर दिया। अब वो उसे व घरवालों को धमका रहे हैं।