27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

राहत शिविर: जिले में अब तक 22 लाख से अधिक गांरटी कार्डों का वितरण

गांरटी कार्ड वितरण में पीपाड़सिटी पालिका जिले में अव्वल

Google source verification

जोधपुर . आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए जोधपुर जिले में संचालित महंगाई राहत शिविरों में दस जनकल्याणकारी योजनाओं में पांच लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हो चुके है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बुधवार को आयोजित 127 शिविरों में 17 हजार 526 परिवार लाभान्वित हुए। जिन्हे दस जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 78 हजार 9 कार्डों का वितरण किया गया। कलक्टर ने बताया कि अब तक जिले में 5 लाख 805 परिवारों को कुल 22 लाख 35 हजार 447 गारंटी कार्डों का वितरण किया गया है।

फलोदी .- ग्रामीण विकास की योजनाओं व महंगाई राहत शिविर में जनता को राहत पहुंचाने के लिए किए गए कार्यों की विवेचना के लिए बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधान हाजी उमरदीन व विकास अधिकारी नारायण सुथार ने ग्राम विकास अधिकारिया व कनष्ठि सहायकों से उनके क्षेत्र में संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट जांची और दिए गए लक्ष्य हासिल करते हुए जनता को राहत देने के निर्देश दिए। बैठक प्रधान ने योजनाओं का लाभ देने में फलोदी को जिले में अव्वल रखने के निर्देश दिए। बैठक मेँ राजेश निठारवाल्, प्रीतपाल, नन्दकिशोर, भूराराम, ताहिर खान, दिनेश तंवर आदि उपस्थित थे।

सेखाला . ग्राम पंचायत देड़ा में बुधवार को राहत शिविर में जब शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ एवं पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ ने अपने हाथों से ग्रामीण महिलाओं को मुख्यमंत्री राहत पैकेज के किट वितरण किए तो ग्रामीण महिलाएं खुशी से झूम उठी । शिविर में विधायक ने ग्राम पंचायत में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण भी किया। शिविर में प्रधान रावल राम सुथार, शेरगढ़ पीसीसी सदस्य जबर सिंह रायसर , उपखंड अधिकारी डॉ मनोज खेमादा , विकास अधिकारी मगाराम सुथार, सरपंच ज्ञान प्रकाश सोनी ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का आह्वान किया। निस

नौसर/ भीकमकोर. क्षेत्र के इन्दों की ढाणी द्वितीय में महंगाई राहत शिविर आयोजित हुआ। लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने शिविर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यूथ कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष गणेश कांवा, सरपंच संघ अध्यक्ष सोमराज विश्नोई, भोमसिंह इंदा, भवरलाल खावा, भजनाराम ढाका, सहीराम बांगड़वा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

देचू .पंचायत समिति देचू की ग्राम पंचायत देचू में बुधवार को मंहगाई राहत शिविर आयोजित हुआ।शिविर में लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने जायजा लिया। सरपंच भवानीसिंह ने देचू मीठे पानी आपूर्ति सूचारू नही होने, महात्मा गांधी स्कूल की चारदीवारी बनाने के लिए अवगत करवाया। इस दौरान एसडीएम जवाहराराम चौधरी,तहसीलदार किरण सिंगारिया,विकास अधिकारी प्रहलादराम व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

चामू : चामू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लोड़ता हरिदासोत में शिविर प्रभारी मधुलिका सेवर की उपस्थिति में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवो के संग शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में पात्र लाभार्थियों का राज्य सरकार की ओर से चिह्नित 10 विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन किया गया।

देणोक -सुवाप में बुधवार को आयोजित महंगाई राहत शिविर में गांव के 427 परिवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने किया शिविर का निरीक्षण किया।

भोपालगढ़. राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान व महंगाई राहत कार्यक्रम के तहत भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत झालामलिया में दो दिवसीय शिविर बुधवार को शुरु हुआ। जिसमें पहले दिन पंचायत क्षेत्र के करीब 640 लोगों का पंजीयन कर उन्हें विभिन्न योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किए गए।

भोपालगढ़, भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के कुड़ी गांव निवासी रामकिशोर के लिए तो गांव में आयोजित शिविर एक साथ कई सौगातें लेकर आया और उसे शिविर में एक साथ 9 योजनाओं का लाभ मिला। जिसके बाद अब रामकिशोर को न केवल 500 रुपए में गैस का सिलेण्डर मिलेगा, बल्कि उसे मुफ्त की घरेलू बिजली भी मिल सकेगी।

रतकुड़िया में महंगाई राहत शिविर आज से

पीपाड़सिटी .उपखंड क्षेत्र के रतकुड़िया गांव में गुरुवार से दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर आयोजित होगा। शिविर में राज्य सरकार की महंगाई राहत योजना के तहत गारंटी कार्ड वितरित कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा।

गांरटी कार्ड वितरण में पीपाड़सिटी पालिका जिले में अव्वल


पीपाड़सिटी . सरकार की जन कल्याण की फ्लेगशिप योजनाओं को लाभ नागरिकों को देने में पीपाड़सिटी पालिका जोधपुर जिले में अव्वल रहते हुए गांरटी कार्ड वितरण का लक्ष्य हासिल किया हैं। मंहगाई राहत शिविरों के अन्तर्गत पालिका क्षेत्र में बुधवार तक 13 वार्डो में 26 अस्थाई कैम्पों का आयोजन किए जा चुके हैं,और दो स्थाई कैम्प पालिका पुराना भवन एवं जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

नगर पालिका ने शहरी क्षेत्र में 11हजार 312 व्यक्तियों के पंजीकरण कर मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड का वितरण किए। बुधवार को उपजिला कलक्टर कंचन राठौड़ ने शहर के राहत शिविरों का अवलोकन किया। अधिशाषी अधिकारी सुरेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि वार्ड सं. 12 व 13 के लिए आयोजित शिविर में विभिन्न श्रेणीयों के 23 पट्टो का वितरण किया गया।