
Rajasthan Weather: शीतलाष्टमी को मौसम में भी शीतलता, सभी जगह पारा 40 डिग्री के अंदर
जोधपुर. प्रदेश में शीतलासप्तमी और शीतलाअष्टमी के दिन मौसम में भी थोड़ी बहुत शीतलता रही। मंगलवार को शीतलाष्टमी के दिन प्रदेश के सभी स्थानों पर पारा 40 डिग्री के भीतर रहा। सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में रहा जहां दिन का तापमान 39 डिग्री मापा गया। इसके अलावा रात का तापमान भी दो तिहाई जिलों में बीस डिग्री से अंदर मापा गया। माउंट आबू में रात का पारा 11.7 और दिन का 28 डिग्री रहने से मौसम में हल्की ठंडक बनी रही। जोधपुर में दिन और रात का तापमान सामान्य से कम रहा।
मौसम विभाग IMD के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 3 अप्रेल को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में छींटे गिर सकते हैं। शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। आगामी 2-3 दिन तापमान सामान्य के आसपास बने रहने की संभावना है।
जोधपुर में दिन का पारा 37 डिग्री
सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री मापा गया जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम था। सुबह बादल छाए रहने और तेज हवा बहने से मौसम सुहाना बना रहा। दिन चढ़ने के साथ धूप निकली लेकिन दिनभर हवा के झौंकों और बादलों की रेलमपेल से अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री तक ही पहुंचा जो सामान्य से कुछ कम था। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी बादलों की आवाजाही रहेगी।
Published on:
02 Apr 2024 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
