वीडियो : एसके मुन्ना/जोधपुर. देव दीपावली कहे जाने वाले पर्व कार्तिक पूर्णिमा पर सूर्यनगरी धर्ममयी नजर आई। यहां श्रद्धालुओं ने शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना की। साथ ही शहर के समीप अरना-झरना स्थित जलाशय में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहा। यहां श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाने के साथ दीप प्रज्ज्वलन किया। वहीं अन्य जलाशयों पर भी लोगों ने दीपदान करने की परंपरा का निर्वहन किया।