जोधपुर . कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा बुधवार को दिल्ली की फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे थे। खिंवसर में लोकेशन देखने के बाद वे गुरुवार को वापस लौट गए। एयरपोर्ट के बाहर प्रशंसकों ने उन्हें घेरकर ऑटोग्राफ व सेल्फी ली। रेमो ने बताया कि उनकी आगामी फिल्म रेस-3 की लोकेशन देखने के लिए वे जोधपुर आए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी इस फिल्म में अभिनेता सलमान खान व अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस मुख्य भूमिका में हैं। आगामी फिल्म एबीसीडी में भी युवाओं को अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान आकर बहुत ही अच्छा लगता है। गौरतलब है कि रेमो फ्लांइग जट, फालतू, एबीसीडी-एनी बडी कैन डांस जैसी फिल्मों में निर्देशन दे चुके हैं। Photo & video Credit : Jitendra Parihar