
राजस्थान पत्रिका की ओर से पान बहार डांडिया महोत्सव के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है। जिसको लेकर युवा-युवतियों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। डांडिया उत्सव में प्रशिक्षण का आगाज ११ सितम्बर से होगा, जो लगातार १२ दिन तक चलेगा। प्रशिक्षण के बाद दो दिवसीय डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक प्रक्षिणार्थी को दो दिवसीय डांडिया महोत्सव के प्रवेश पत्र निशुल्क दिए जाएंगे।
यहां होगा रजिस्ट्रेशन..
- रजिस्ट्रेशन शुरू, प्रशिक्षण ११ से...
- राजस्थान पत्रिका कार्यालय, मानजी का हत्था, पावटा
- सिद्धार्थ सोशियल सर्विस, विनोद टॉवर, नाइयों की बगेची के सामने, चौपासनी रोड
- स्टालियन फर्नीचर स्टूडियो, राजा हुण्डई के सामने, प्रतापनगर रोड
- नवीन जूस एण्ड आईसक्रीम, जलजोग चौराहा , सरदारपुरा
- चौहान साइकिल स्टोर, साइकिल मार्केट, घंटाघर रोड- एड इग्निशन, ९९, जसंवत सराय, स्टेशन रोड..
इन बातों का रखें ध्यान
- रजिस्ट्रेशन फीस ५०० रुपए
- रजिस्ट्रेशन का समय सुबह ११ से शाम ५ बजे तक
- रजिस्ट्रेशन के समय दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ अवश्य लाएं
- रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा
- प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को दो दिवसीय डांडिया महोत्सव के पास मुफ्त दिए जाएंगे
- प्रशिक्षणार्थी की उम्र १० वर्ष से ऊपर होनी चाहिए
प्रशिक्षण का स्थान
- होली स्पिरीट सीनियर सैकन्डरी स्कूल, पावटा बी रोड
- सिद्धार्थ सोशियल सर्विस, विनोद टॉवर, नाइयों की बगेची के सामने, चौपासनी रोड
प्रशिक्षण का समय
डांडिया प्रशिक्षण चार चरणों में आयोजित किया जाएगा। जो इस प्रकार है-
- पहला बैच दोपहर २ से ३ बजे तक (लेडिज बैच)
- दूसरा बैच अपराह्न ३.१५ से ४.१५ (मिक्स बैच
- तीसरा बैच अपराह्न ४.३० से ५.३० (लेडिज बैच)
- चौथा बैच शाम ५.४५ से ६.४५ (मिक्स बैच)
यहां करें सम्पर्क
डांडिया रजिस्ट्रेशन व प्रशिक्षण से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर ९४१३८६४३३१ तथा ९७९९२९९९८० पर संपर्क कर सकते हैं।
दो दिवसीय डांडिया महोत्सव
प्रशिक्षण के बाद दो दिवसीय डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक प्रक्षिणार्थी को दो दिवसीय डांडिया महोत्सव के प्रवेश पत्र निशुल्क दिए जाएंगे।
Published on:
07 Sept 2017 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
