14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jodhpur: जोधपुर में गर्माया रेजिडेंट डॉक्टर सुसाइड मामला, रेजिडेंट्स ने शुरू किया पूर्ण कार्य बहिष्कार

रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हीरालाल यादव ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने तक पूर्ण बहिष्कार करेंगे, हालांकि अभी आपातकालीन, आइसीयू व लेबर रूम में सेवाएं यथावत रहेंगी।

Rakesh Bishnoi suicide
बिश्नोई समाज के प्रतिनि​धिमंडल ने जिला कलक्ट्रेट में दिया ज्ञापन। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर में पीजी कर रहे तृतीय वर्ष रेजिडेंट डॉक्टर राकेश बिश्नोई के आत्महत्या प्रकरण का मामला गर्माया जा रहा है। रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर दो घंटे का कार्य बहिष्कार अब पूर्ण बहिष्कार में बदल चुका है। रेजिडेंट्स ने घोषणा की है कि इस मामले में कार्रवाई नहीं होने तक पूर्ण बहिष्कार करेंगे। हालांकि अभी आपातकालीन, आइसीयू व लेबर रूम में सेवाएं यथावत रहेंगी।

गुरुवार रात से पूर्ण बहिष्कार

रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हीरालाल यादव ने बताया कि दो दिन तक सुबह 8 से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार जारी था, लेकिन इसके बाद भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने पर गुरुवार रात 8 बजे से पूर्ण बहिष्कार शुरू किया गया।

बिश्नोई समाज ने सौंपा ज्ञापन

बिश्नोई समाज सहित सर्व समाज ने जोधपुर कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इसमें विभागाध्यक्ष की गिरफ्तारी सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आत्महत्या में दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई सहित परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की।

यह वीडियो भी देखें

इस दौरान बिश्नोई महासभा जोधपुर जिलाध्यक्ष नारायणराम डाबड़ी, पूर्व विधायक मलखान सिंह बिश्नोई, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास बुधनगर ने बताया कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान गुड़ामालानी से पूर्व विधायक हीरालाल लोमरोड़, डेयरी चैयरमेन रामलाल गोदारा, भीखाराम बाबल, ओमप्रकाश लोल, बलदेव पंवार, उपप्रधान श्यामलाल गोदारा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- जोधपुर रेजिडेंट डॉक्टर सुसाइड मामला, हनुमान बेनीवाल ने किया बड़ा ऐलान, प्रशासन के फूले हाथ-पांव