19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Doctor killed cows : गायों से टकराई रेजीडेंट डॉक्टरों की कार, दो गायों की मौत

- दो-तीन गाएं घायल, तीन महिला रेजीडेंट डॉक्टर भी थी साथ, चार रेजीडेंट को पाबंद कराया- कार पलटी, सभी रेजीडेंट डॉक्टर सुरक्षित, गौशाला में 2.51 लाख रुपए की रसीद कटवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Doctor killed cows : गायों से टकराई रेजीडेंट डॉक्टरों की कार, दो गायों की मौत

Doctor killed cows : गायों से टकराई रेजीडेंट डॉक्टरों की कार, दो गायों की मौत

जोधपुर।
जैसलमेर हाइवे (Jaiselmer Highway) पर चोखां गांव (Chokha village) में सरकारी स्कूल के पास रविवार तड़के 4 बजे नशे में धुत्त रेजीडेंट चिकित्सकों की कार से सड़क किनारे बैठी दो गायों की मौत व दो-तीन गाएं घायल (Doctor's car hits cows, two cows died) हो गईं। चार चिकित्सकों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर पाबंद कराया (4 Doctors arrested) गया। गौशाला में 2.51 लाख रुपए की रसीद कटवाने पर फिलहाल एफआइआर दर्ज नहीं कराई गई।
पुलिस ने बताया कि डॉ एनएल मेडिकल कॉलेज के सात रेजीडेंट डॉक्टर कार में जैसलमेर बाइपास से निकल रहे थे। तीन महिला रेजीडेंट भी साथ थी। तड़के साढ़े तीन-चार बजे चोखां गांव में सरकारी स्कूल के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठी गायों को चपेट में ले लिया। अनियंत्रित होकर कार पलट गई। गनीमत रही कि कार में कोई भी हताहत नहीं हुआ। हादसे का पता लगते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। दो गायों की मौत व दो-तीन घायल हो गईं थी। गुस्साएं ग्रामीणों ने सातों रेजीडेंट चिकित्सकों को घेर लिया और विरोध जताने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची और सातों रेजीडेंट डॉक्टर को थाने लाई। चार पुरुष रेजीडेंट चिकित्सकों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर पाबंद कराया गया। वहीं, तीनों महिला रेजीडेंट को छोड़ दिया गया। पुलिस ने ब्रेथ एन्हलाइजर से चारों रेजीडेंट चिकित्सकों की जांच की। जिसमें चारों के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।
समझौता : दान राशि गौशाला में जमा करवाई
चोखां के पूर्व सरपंच कल्याणसिंह का कहना है कि मृत गाएं मूलराम की थी। वार्ता के बाद हादसे में शामिल रेजीडेंट डॉक्टर्स से नजदीकी गौशाला में 2.51 लाख रुपए की रसीद कटवाई गई। वहीं, घायल गायों को गौशाला भिजवाया गया।