scriptबसेटा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान | Respect for the talents of Baseta society | Patrika News
जोधपुर

बसेटा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

समारोह में 67 ने किया रक्तदान

जोधपुरSep 09, 2018 / 09:24 pm

yamuna soni

Respect for the talents of Baseta society

बसेटा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

जोधपुर. बसेटा विकास सेवा समिति की ओर से 5वीं रोड स्थित घांची समाज बगीची में रविवार को आयोजित 12वें प्रतिभा सम्मान समारोह में 221 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप भाटी ने बताया कि समारोह में कक्षा 3 से 7वीं तक 70 प्रतिशत तथा कक्षा 8 से कॉलेज स्तर तक 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
सचिव ओमप्रकाश बामणिया ने बताया कि समारोह में समाज के 67 रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विनोद सिंघवी, बाबा रामदेव समाज संस्थान के अध्यक्ष करणसिंह राठौड़, राजस्थान धोबी महासंघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल चौहान, देहात जिला कांग्रेस किसान मोर्चा के जिला सचिव मदनलाल तंवर, अखिल भारतीय धोबी महासंघ यूथ सेल के स्वराज चौहान थे।
इस अवसर पर नारी शक्ति सम्मान के तहत समाज की 17 सेवाभावी महिलाओं का भी सम्मान किया गया। समिति के मुख्य संरक्षक प्रेमचन्द चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर दिलीप भाटी, धर्मदास राठौड़, सुरेश बाणियां, अशोक बाड़ोलिया, राकेश तंवर, भजन राठौड़, मनोज दौडिय़ा, ओमप्रकाश बाड़ोलिया, प्रकाष चौहान, राजू देवतवाल, सोहनराज लोहिया, चन्द्रशेखर भाटी, रमेश मरेठा मौजूद थे। संचालन मनोहरलाल एवं पुखराज बाड़ोलिया ने किया।
81 युवाओं ने किया रक्तदान

रोकडिय़ा बालाजी नवयुवक सेवा समिति के तत्वावधान में गुरों का तालाब स्थित गुरुकृपा आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजक सवाई सोनी, कैलाश विश्नोई व नरेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि शिविर में 81 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य ओमप्रकाश मेवाड़ा, सुनील गोदारा, कुलदीप विश्नोई, किशन तिवाड़ी, नारायण सोलंकी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
254 को दिया परामर्श
जोधपुर. श्री ब्राह्मण स्वर्णकार सर्व हितकारी ट्रस्ट की ओर से शाहपुरा सुनारों का बास स्थित ट्रस्ट भवन में आमजन के लिए निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर संयोजक संजय कट्टा ने बताया कि शिविर से 254 ने जांच कराई। ट्रस्ट की ओर से आवश्यक दवाइयां निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल व मथुरादास माथुर अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रेैयांश भंसाली, फिजिशियन डॉ. आलोक मेहता, ऑर्थोपेडिक डॉ. अशोक सिंघवी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज जिंदाल, नाक कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनिता शर्मा व सुदीप चौधरी एवं फिजियोथैरिपिस्ट डॉ. खालिद अहमद खान ने सेवाएं दी।
शिविर के समापन पर ट्रस्ट अध्यक्ष तुलसीराम लाडनवाल ने डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सचिव किशनगोपाल बाड़मेरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश लाडनवाल, राधेश्याम हेड़ाउ, चांदप्रकाश कट्टा, देवेन्द्र बूचा, चन्द्रशेखर जसमतिया, दिनेश चितरोड़ा, सुदेश कट्टा, मदनमोहन काला, डॉ चन्द्रप्रकाश बाड़मेरा, डॉ. दुर्गा जसमतिया, नम्रता मथरिया व दीपमाला जसमतिया उपस्थित थे।

Home / Jodhpur / बसेटा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो