
उम्मेद अस्पताल में नई यूनिट का पुनर्गठन
आचार्य और विभागाध्यक्ष डॉ. इन्द्रा भाटी ने बताया कि 1 नवम्बर से डॉ. रंजना देसाई, डॉ. रीतु चौधरी और डॉ. किरण मिर्धा की यूनिट का ओपीडी सोमवार एवं रविवार प्रथम, गर्भवती की जांच गुरुवार और अॅापरेशन दिवस बुधवार को रहेगा। डॉ. इन्द्रा भाटी, डॉ. आरके देवड़ा और डॉ. सरोज चौधरी की यूनिट का ओपीडी दिवस मंगलवार और रविवार द्वितीय, शुक्रवार को गर्भवती जांच और गुरुवार को अॅापरेशन दिवस, डॉ. हंसलता गहलोत, डॉ. सरोज मोर्य एवं सुनीता कौशल की यूनिट का ओपीडी दिवस बुधवार, रविवार तृतीय, गर्भवती जांच शनिवार और अॅापरेशन दिवस शुक्रवार, डॉ. रेखा जाखड़, डॉ. अंकिता चौधरी एवं विनिता पालीवाल यूनिट का ओपीडी गुरुवार, रविवार चतुर्थ, गर्भवती जांच सोमवार एवं अॅापरेशन दिवस शनिवार, डॉ. बीएस जोधा, डॉ. संतोष खोखर एवं डॉ. प्रेक्षा जैन यूनिट का ओपीडी शुक्रवार, रविवार पंचम, मंगलवार को गर्भवती जांच एवं सोमवार को ऑपरेशन दिवस तथा डॉ. रेखा चौधरी, डॉ. स्वाति मेहता एवं डॉ. भारती टाक का ओपीडी शनिवार, गर्भवती जांच बुधवार एवं ऑपरेशन दिवस मंगलवार का रहेगा।
Published on:
30 Oct 2019 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
