जोधपुर.
पटवार भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को दो-दो लाख रुपए में जो फर्जी प्रश्न पत्र बेचा गया था वह प्रश्न पत्र जयपुर से एक व्यक्ति ने व्हॉट्सऐप किया था। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस की रिमाण्ड पर चल रहे मुख्य आरोपी से पूछताछ में यह सामने आया।
थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर ने बताया कि प्रकरण में जोधपुर जिले में मतोड़ा थानान्तर्गत लाखेटा गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र छोगाराम बिश्नोई दो दिन के रिमाण्ड पर है। वह दो-दो लाख रुपए में पटवार भर्ती परीक्षा का फर्जी प्रश्न पत्र बेचने के मामले में मास्टर माइण्ड है। उससे पूछताछ में सामने आया कि उसे जयपुर से एक व्यक्ति ने व्हॉट्सऐप पर फर्जी प्रश्न पत्र भेजा था। जिसे वो दो-दो लाख रुपए में बेच रहे थे। फर्जी प्रश्न पत्र बेचने वाला जयपुर में दो सौ फुट बाइपास पर रहता है। हालांकि पुलिस जांच में यह भी आया कि वह व्यक्ति मूलत: बाड़मेर से है। अब पुलिस उस व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। दो दिन की रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर सुनील बिश्नोई को मंगलवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।