
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा
भोपालगढ़ (जोधपुर). जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रजीत यादव ने मंगलवार को पंचायत समिति क्षेत्र के बासनी हरिसिंह ग्राम पंचायत के सरपंच रामप्रकाश गोदारा व पंचायत क्षेत्र के अन्य विभागीय कार्मिकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। जिसमें पंचायत क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों व मनरेगा कार्यों आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए इनकी समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
विकास अधिकारी शिवदानसिंह मेघवाल बासनी सेजां ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की विविध विकास योजनाओं के तहत पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से करवाए जा रहे विकास कार्यों की जिला स्तर पर समीक्षा की जा रही है। जिसको लेकर मंगलवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रजीत यादव ने पंचायत समिति क्षेत्र की बासनी हरिसिंह ग्राम पंचायत के विकास कार्यों सहित संपूर्ण कामकाज की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत क्षेत्र में सडक़ निर्माण, तालाब निर्माण, बालिकाओं के लिए खेल मैदान व श्मशान भूमि के विकास के साथ ही चिकित्सा, शिक्षा, राजस्व व अन्य विभागों के कामकाज की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में बासनी हरिसिंह ग्राम पंचायत के सरपंच रामप्रकाश गोदारा के साथ ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल बोराणा, हल्का पटवारी विष्णुकांत शर्मा, मनरेगा के जेटीओ रामनिवास पांगा व सपना चौधरी समेत पंचायत क्षेत्र के कई कार्मिक मौजूद रहे। (निसं)
Published on:
02 Feb 2021 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
