
मादक पदार्थ तस्करी में वांछित दस बदमाशों पर इनाम घोषित,मादक पदार्थ तस्करी में वांछित दस बदमाशों पर इनाम घोषित,मादक पदार्थ तस्करी में वांछित दस बदमाशों पर इनाम घोषित
जोधपुर।
चुनाव में मादक पदार्थ व शराब तस्करों के सक्रिय होने की आशंका के चलते जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई तेज की है। मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में फरार चल रहे दस आरोपियों को चिह्नित कर इनाम की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट व अन्य तस्करी में लिप्त तस्करों पर नजर रखी जा रही है। वहीं, वांछित बदमाशों की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इन पर इनाम की घोषणा कर जल्द से जल्द पकड़ने के प्रयास शुरू किए गए हैं। विभिन्न थानों की पुलिस के साथ जिला विशेष टीम, क्यूआरटी टीमें गठित की गईं हैं। वांछित बदमाशों की सम्पत्तियों की सूची तैयार कर सीज करने कार्रवाई की जा रही है। इनामी बदमाशों के बारे में सूचना देने वाले के नाम व पते गुप्त रखे जाएंगे। एनडीपीएस एक्ट में वांछित निम्नलिखित बदमाशों पर इनाम घोषित किया गया है :-
वांछित का नाम व पता...................................................................................................इनामी राशि
- हनुमानराम उर्फ बंडिया पुत्र भल्लाराम बिश्नोई निवासी चोढ़ा पुलिस स्टेशन कापरड़ा.......1 लाख रुपए
- कालू उर्फ रामभरोस पुत्र भगवानाराम जाट निवासी भनगों की ढाणी, भोपालगढ..............25 हजार रुपए।
- पवन गुरु पुत्र सुमेरचंद निवासी बाललेसर.....................................................................25 हजार रुपए।
- कैलाश पुत्र नारायणराम बिश्नोई निवासी रावल बेरा, सिरमण्डी ओसियां..........................25 हजार रुपए
- खरताराम पुत्र हेमाराम जाट निवासी मांडियाई ओसियां..................................................25 हजार रुपए।
- सुभाष पुत्र भल्लाराम बिश्नोई निवासी बिरानी भोपालगढ़................................................25 हजार रुपए।
- बेबा उर्फ नेपा पुत्र रामकिशन विशनोई निवासी रामड़ावास, पीपाड़ शहर............................25 हजार रुपए।
- भूपेन्द्र उर्फ भुट्टा पुत्र भंवराराम बिश्नोई निवासी जोलियाली, झंवर....................................25 हजार रुपए।
- सोमराज पुत्र मोहनराम बिश्नोई निवासी चिकनी नाडी, चन्दनपुरा लोहावट......................25 हजार रुपए।
- कैलाश पुत्र प्रथुराम जाट निवासी सुंदरी पुलिस थाना गंगरार चित्तौड़गढ़.......................25 हजार रुपए।
Published on:
25 Sept 2023 02:03 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
