
भाई की शादी में जाने से पहले 50 हजार रिश्वत लेते आरआइ गिरफ्तार
जोधपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर ग्रामीण ने बाड़मेर जिले की कल्याणपुर तहसील में मण्डली भू अभिलेख कार्यालय में बुधवार को एक भू-अभिलेख निरीक्षक (आरआइ) को तरमीम में संशोधन करने की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वत राशि लेते ही वह गांव में चचेरे भाई की बारात में शामिल होने वाला था। तलाशी में 1.40 लाख रुपए भी जब्त किए गए हैं।
एसीबी निरीक्षक अनू चौधरी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर जोधपुर की शेरगढ़ तहसील के चतुरपुरा गांव निवासी बाड़मेर के मण्डली भू अभिलेख निरीक्षक गजाराम पुत्र बुदरराम जाट को 50 हजार रुपए रिश्वत लेने पर गिरफ्तार किया गया। उसने मण्डली में कार्यालय व उसमें बने मकान में रिश्वत राशि ली थी। रिश्वत लेने का इशारा मिलते ही एसीबी ने दबिश देकर निरीक्षक गजाराम को पकड़ लिया। रिश्वत राशि जब्त की गई।
5 लाख रुपए मांगे, 50 हजार लेते पकड़ा
पीडि़त ने गत 1 जून को एसीबी में भू-अभिलेख निरीक्षक के खिलाफ शिकायत दी थी। आरोप है कि पीडि़त की जमीन की तरमीम में संशोधन करना है। जिसके लिए उसने निरीक्षक से सम्पर्क किया तो तरमीम के बदले पांच लाख रुपए रिश्वत मांगी। शिकायत मिलने पर एसीबी ने 6 जून को सत्यापन कराया तो रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। पहली किस्त के पचास हजार रुपए लेने के लिए पीडि़त को गांव में कार्यालय बुलाया गया, जहां पीडि़त ने उसे 50 हजार रुपए दिए। तभी एसीबी ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
Published on:
07 Jun 2023 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
