
right to health bill : दूसरे दिन भी अधिकांश निजी हॉस्पिटल बंद रहे
दूसरे दिन भी अधिकांश निजी हॉस्पिटल बंद रहे, मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में दिया धरना
- राइट टू हेल्थ बिल का विरोध : जयपुर में डॉक्टरों पर लाठीचार्ज से आक्रोश बढ़ा
जोधपुर. राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में सोमवार को दूसरे दिन भी शहर के ज्यादातर निजी अस्पताल बंद रहे। न तो आरजीएचएस-मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में इलाज किया और न ही इमरजेंसी खुली रखी।प्राइवेट हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में धरना दिया। चिकित्सकों ने बिल के विरोध में प्रदर्शन कर नाराजगी प्रकट की। मंगलवार को विरोध में रैली निकालने की तैयार चल रही है। उपचार के स्टेट सह संयोजक डॉ. कांतेश खेतानी ने बताया कि सरकार को हमारी आपत्तियों को सुनकर उनका निदान करना चाहिए। सरकार वार्ता में जितना विलंब करेगी, आक्रोश उतना ही बढ़ेगा।
जयपुर पहुंचे कई डॉक्टरराइट टू हेल्थ बिल के विरोध में स्टेच्यू सर्कल पर प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जोधपुर के कई डॉक्टर जयपुर पहुंच गए हैं। प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों पर किए लाठीचार्ज से कई घायल हुए हैं। इससे जोधपुर के डॉक्टरों में भी आक्रोश बढ़ गया है।
Published on:
20 Mar 2023 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
