
. हादसे को न्यौता दे रहे लापरवाही के पोल
जोधपुर. सडक़ किनारे रोशनी के लिए लगाए गए विद्युत पोल इन दिनों जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते राहगीरों व वाहन चालकों के लिए हादसे का सबब बन सकते हैं। शहर में बासनी डीजल शेड रोड, रीको औद्योगिक क्षेत्र, एम्स रोड सहित कई जगहों पर इन दिनों विद्युत पोल देखरेख के अभाव में झुक चुके हैं। कई पोल तो जमीन पर भी गिर चुके हैं, लेकिन उन्हें ठीक कर पुन: लगाने के लिए जिम्मेदार विभाग उदासीन बना हुआ है। यहां लगभग ७० से अधिक पोल झुके हुए हैं। इतना ही नहीं कनेक्शन केबल भी जमीन में डालने के बजाय खुली पड़ी होने व नंगे तारों से बारिश के समय करंट का खतरा भी मंडरा रहा है।
पोल ठीक करने के बजाय नाले का किया निर्माण
जिम्मेदार कितनी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डीजल शेड रोड पर पिछले ५ माह से विद्युत पोल सडक़ किनारे पड़ा है। जिसे ठीक करने के बजाय रीको की ओर से पोल के उपर ही नाले का निर्माण करवा दिया गया है। इस मार्ग पर ८ से अधिक पोल गिरने की कगार पर है। वहीं बासनी चार दुकान स्थित रीको ऑफिस के बाहर भी विद्युत पोल लम्बे समय से झुका हुआ है।
औद्योगिक क्षेत्र में करंट का खतरा
वहीं बासनी औद्योगिक क्षेत्र में कई जगहों पर विद्युत पोल नए लगाए गए थे। उनमें से कई पोल घटिया निर्माण सामग्री के चलते गिरने की कगार पर है। रीको के अधिकारियों की और से नियमित मॉनिटरिंग के अभाव में पोल पर कई जगहों पर केबल खुली पड़ी है। विद्युत बॉक्स भी यहां गायब ही है। कुछ समय पूर्व ही करंट की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई थी। इसके बावजूद औद्योगिक क्षेत्र में पग-पग पर लापरवाही के नजारे आम है।
Published on:
05 Jun 2020 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
