16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीको की अनदेखी से मंडराया पग-पग पर खतरा

-सैकड़ों विद्युत खम्भे गिरने के कगार पर, नहीं ले रहा कोई सुध

3 min read
Google source verification
Rikkos ignorance threatens

सैकड़ों विद्युत खम्भे गिरने के कगार पर, नहीं ले रहा कोई सुध

रीको की अनदेखी से मंडराया पग-पग पर खतरा

-खतरे के बीच उद्यम
बासनी(जोधपुर). औद्योगिक क्षेत्र के रूप में पहचाने जाने वाले बासनी क्षेत्र के उद्यम रीको की लापरवाही से खतरे में हैं। बासनी क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों के आगे लगे विद्युत पोल व रोड लाइट के सैकड़ों खम्भे झुक गए हैं। इससे उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ ही यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए भी हादसे का अंदेशा रहता है। ऐसे में रीको क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले उद्यमों के लिए रीको की अनदेखी भारी पड़ सकती है। इन्हीं समस्याओं व खतरे के बीच चल रहे उद्योगों के प्रति रीको की लापरवाही को उजागर करती यह रिपोर्ट-

50 प्रतिशत से अधिक खम्भे गिरने के कगार पर
पत्रिका टीम ने जब रीको के अधिकार क्षेत्र में आने वाले एरिया में पहुंचकर जानकारी जुटाई तो क्षेत्र में लगभग ५० प्रतिशत से अधिक सैकड़ों पोल झुके हुए नजर आए। देखरेख के अभाव में कई पोल तो जमीन पर भी पड़े नजर आए। सड़क किनारे खड़े लापरवाही के झुके खंभे कभी भी गिर सकते हैं। इससे मौके से निकल रहे वाहन चालक या राहगीर की जान पर खतरा नजर आ रहा है। बासनी में यह हालात न्यू पॉवर हॉउस, सरस डेयरी, बासनी रीको, हड्डी मिल सहित कई जगहों पर है। रीको हो या जिम्मेदार अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में इंडस्ट्रीयों से मिलने वाले राजस्व का कुछ हिस्सा भी मरम्मत में लगा दिया जाए तो बासनी क्षेत्र में विद्युत पोल के इस तरह के हालात नहीं रहेंगे।

हर दूसरे पोल पर खुले छोड़ दिए तार
रीको की लापरवाही को उजागर करने के लिए दूसरा नजारा पोल पर खुले छोड़े गए तारों से नजर आता है। क्षेत्र में प्रत्येक दूसरे विद्युत पोल के बॉक्स पर लगे तार खुले ही छोड़ दिए गए हंै। ऐसे में इन नंगे तारों की चपेट में आने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

ट्रांसफॉर्मर के पास चल रहे केबिन
विद्युत पोल की समस्या का समाधान न कर पा रहे जिम्मेदार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर की सुरक्षा को लेकर भी कोई कदम नहीं उठा पा रहे हैं। बासनी क्षेत्र में लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर के आगे किसी भी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम नहीं है। कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मर के समीप ही चाय की केबिन, थडिय़ों , भोजनालयों का संचालन हो रहा है। ऐसे में यहां से निकली छोटी सी चिंगारी भी आग में घी डालने का काम कर सकती है। पूर्व में ट्रांसफॉर्मर की वजह से हादसे भी हो चुके हैं।

जिम्मेदारों के जागने की जरूरत
क्षेत्र में खतरनाक साबित हो सकने वाले विद्युत पोल व ट्रांसफॉर्मर को जिम्मेदारों की नींद खुलने का इंतजार है। ऐसे में इस समस्या का समाधान किया जाए तो यहां के उद्योगों व राहगीरों को भी राहत मिलेगी।
पत्रिका सजेशन
-झुके हुए पोल को ठीक करवाया जाए, इससे लोगों को राहत मिलेगी।
- खुले तारों को तुरंत प्रभाव से ढका जाना चाहिए।
-ट्रांसफॉर्मर के आगे अतिक्रमण कर काबिज केबिन, थडिय़ों को हटाया जाए।

इनका कहना है-
बासनी क्षेत्र में लम्बे समय से झुके हुए विद्युत पोल को ठीक करवाने के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे यहां से गुजरते समय हादसों का अंदेशा लगा रहता है। -विपुल कुमार,राहगीर
----------------------------


क्षेत्र में लापरवाही के नजारे आम है लेकिन कोई भी समस्याओं का समाधान करने के लिए गंभीर नहीं है। जिम्मेदारों को यहां के हालातों की जानकारी लेकर विद्युत ट्रांसफॉर्मर को ढका जाना चाहिए। साथ ही झुके विद्युत पोल को भी ठीक करवाया जाना चाहिए।
रवि कुमार, राहगीर

-जल्द ठीक करवाएंगे
रोड लाइट ठीक करवाने की जिम्मेदारी रीको की है। इन क्षेत्रों में खड़े रहने वाले ट्रकों की टक्कर से खम्भे क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। जल्द ही झुके हुए खम्भों व खुले में पड़े तारों को ठीक करवा दिया जाएगा।
एचएम बुनकर, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रीको


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग