17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में उपद्रव मामला : सूरसागर में तनावपूर्ण शांति

पुलिस ने दोनों गुटों के ग्यारह जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ युवकों से पूछताछ की जा रही है।

2 min read
Google source verification
fight in jodhpur

riots in sursagar of jodhpur, riots in Jodhpur, fight in jodhpur, crime news of jodhpur, jodhpur police, jodhpur news

जोधपुर .

सूरसागर के अति संवेदनशील व्यापारियों का मोहल्ला व रूपावतों का बास में दो गुटों में मारपीट के बाद रातभर शांति और नियंत्रण के बाद शनिवार को फिर बवाल हो गया। ईद मीलादुन्नबी जुलूस में शामिल होने जा रहे अखाड़े के दूसरे गुट के मोहल्ले में जाने पर लोग आक्रोशित हो गए और अखाड़े पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जुलूस के मोहल्ले से बाहर निकलते ही पीछे सुभाष चौक में दोनों गुटों में पथराव हो गया। हालांकि पुलिस ने तुरंत ही स्थिति नियंत्रित कर ली। उधर, सम्पूर्ण घटनाक्रम को लेकर सूरसागर थाने में अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने दोनों गुटों के ग्यारह जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ युवकों से पूछताछ की जा रही है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अखाड़ों के रूप में लोग सुबह ११ बजे व्यापारियों का मोहल्ला से जुलूस लेकर उम्मेद राजकीय स्टेडियम स्थित मुख्य जुलूस में शामिल होने के लिए रवाना हुए। पुलिस व आरएसी का जाब्ता साथ था। इनमें शामिल कुछ युवक जबरन मालियों का बास की गली में जाने लगे। यह देख बास के लोगों ने विरोध जताया। कुछ लोगों ने जुलूस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस तनातनी के दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वे कुछ जवाबी हमला करते उससे पहले पुलिस व समाज के मौजिज लोगों ने समझाइश कर स्थिति नियंत्रित कर ली।

बाद में जुलूस उम्मेद राजकीय स्टेडियम के लिए रवाना हुआ, जो पेट्रोल पंप के आगे से होकर चौराहे तक पहुंचा। तभी पीछे सुभाष चौक में दोनों गुटों के लोग आमने-सामने हो गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे।


जुलूस छोड़ लाठी-डण्डे लेकर लौटे लोग

पथराव का पता लगते ही जुलूस को बीच में छोड़कर कई लोग लाठी-डण्डे लेकर सुभाष चौक की ओर भागे। समाज के मौजिज लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस भी उनके पीछे-पीछे वाहन लेकर वहां पहुंच गई, जहां दोनों गुटों की तरफ से पथराव चल रहा था। पुलिस को देख सभी इधर-उधर भाग निकले।


ढूंढ-ढूंढकर पकड़ा बदमाशों को

दो बार पथराव होने के बाद पुलिस उपायुक्त समीरकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अलग-अलग टीमें गलियों में भेजी गई। पुलिस को देख दुकानें बंद हो गई और लोग घरों में जा छिपे। सायरन बजाती पुलिस वाहनों के गश्त करने से कुछ ही देर में स्थिति नियंत्रित कर ली गई। पुलिस ने संदिग्ध युवकों को ढूंढ-ढूंढकर निकाला और थाने ले गई।


दोनों गुटों के ११ गिरफ्तार

पुलिस ने शुक्रवार रात छापेमारी कर प्रताप सिंह, पवन, राकेश, निरंजन, प्रमोद, मुजमिन, अयूब, फरहान, पीयूष, अजहरूद्दीन व राहुल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। जिन्हें देर शाम कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।