Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान को मिलेंगी ‘छप्पर फाड़’ सौगातें, सीमेंट-सोलर-स्टील-माइनिंग के बंपर प्रोजेक्ट्स खोलेंगे रोजगार के द्वार

Rising Rajasthan Investment Summit: राइजिंग राजस्थान निवेश समिट के तहत प्रदेश के दो जिलों में 25 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं। यह राजस्थान में सबसे ज्यादा है।

2 min read
Google source verification
Rising Rajasthan Investment Summit-5

जोधपुर। राजस्थान में दिसम्बर में होने जा रहे राइजिंग राजस्थान निवेश समिट के तहत ही जोधपुर व फलोदी जिलों में 25 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं। यह प्रदेश में सबसे ज्यादा है। जोधपुर शहर व ग्रामीण में 15 हजार करोड़ व फलोदी जिले में करीब 10 हजार करोड़ के एमओयू होंगे।

अब तक का सबसे बड़ा एमओयू का प्रस्ताव मैसर्स मारवाड सीमेंट लिमिटेड ने दिया है। इसके तहत यह कम्पनी 2300 करोड़ का निवेश कर पीपाड उपखण्ड क्षेत्र में घोड़ावत गांव में सीमेंट का कारखाना स्थापित करेगी। इसके लिए कम्पनी द्वारा भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है।

कई बड़े शहरों से आगे

जोधपुर व फलोदी जिले के निवेश प्रस्ताव करीब 25 हजार करोड़ के हैं, जो कि कई बड़े शहरों से ज्यादा है। अभी तक कोटा, उदयपुर, अलवर, बीकानेर जैसे शहरों की जानकारी उद्योग विभाग के पास है। इन सभी शहरों में व्यक्तिगत आंकड़ा 8 हजार करोड़ से ज्यादा का नहीं है। जयपुर जिले के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं।

इनका कहना

राइजिंग राजस्थान को लेकर जोधपुर व ग्रामीण जिलों को अच्छा रेस्पाॅन्स मिला है। 250 प्रस्ताव तैयार हैं और 15 हजार करोड़ का निवेश हो सकता है।
-एसएल पालीवाल, संयुक्त आयुक्त, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग

यह भी पढ़ें: राजस्थान के सरकारी शिक्षक नहीं कर पाएंगे ऐसा काम… शिक्षा विभाग रखेगा खास नजर