केंद्र सरकार अडानी और प्रदेश सरकार चला रहे हैं बजरी माफिया : बेनीवाल
विधानसभा चुनाव में मारवाड़ की सभी 43 सीटों पर आरएलपी उतारेगी अपने प्रत्याशी
जोधपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि देश की सरकार अडानी चला रहे हैं और प्रदेश की सरकार वही बजरी माफिया चला रहे हैं, जो वसुंधरा सरकार चला रहे थे। कांग्रेस और भाजपा से निराश प्रदेशवासी तीसरा विकल्प चाहते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में आरएलपी मारवाड़ की सभी 43 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
जोधपुर प्रवास के दौरान शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बाचीत करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में बैठे राजस्थान से संबंध रखने वाले पांच मंत्री मिलकर केंद्रीय बजट में प्रदेश को एक नई रेल लाइन भी नहीं दिलवा पाए। केंद्रीय बजट के बाद प्रदेश के बजट से भी आम आदमी को निराशा ही हुई…न बजरी माफिया पर अंकुश लगा और न ही बजरी सस्ती हुई। उन्होंने कहा कि अब भी बजट रिप्लाई में मुख्यमंत्री चाहे तो टोलमुक्त राजस्थान और बजरी की दरों में राहत की घोषणा कर सकते हैं।
दबाव में सरकार
सांसद बेनीवाल ने कहा कि बजट लीक हो गया। मुख्यमंत्री आठ मिनट तक पुराना बजट पढ़ रहे और प्रतिपक्ष भी सुनता रहा। अधिकारी ने ध्यान दिलाया तब सीएम को भी चूक का पता चला और भाजपा विधायक भी उसके बाद ही चेते। चूक के लिए सीएम ने माफी मांग ली..इसका मतलब साफ है कि शासन पर नौकरशाही हावी है।
निशाने पर मोदी-गहलोत
सांसद बेनीवाल ने कहा कि लगता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बीएसएनल को भी बेच देंगे। अडानी का नाम लेना गुनाह हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद को बचाने में लगे हुए हैं और सचिव पायलट मुख्यमंत्री बनने में लगे हुए हैं। यही हाल भाजपा का है। एक पूर्व मुख्यमंत्री सहित 15 नेता मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। आम लोगों से किसी को कोई लेना देना नहीं है।