
आरएलपी का हल्ला बोल, कलक्ट्रेट का किया घेराव
जोधपुर। पीपाड़ पंचायत समिति में नामांकन खारिज करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर हल्ला बोला। रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने घेराव किया और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। पुलिस बेरिकेड हटाकर कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रोक दिया। मुख्य रोड का यातायात भी डायवर्ट करना पड़ा। इससे पावटा सर्किल पर जाम की स्थिति बन गई।
आरएलपी से खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल विधायक व मेड़ता विधायक इंद्रा बावरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। आरोप था कि पीपाड़ पंचायत समिति में आरएलपी प्रत्याशियों के २० नामांकन दाखिल किए गए। इनमें से दो के सिम्बल आवेदन के साथ थे और १८ प्रत्याशियों के सिम्बल प्रभारी जमा करवाने पहुंचे तो रिटर्निंग अधिकारी ने भीड़ ज्यादा होने का बोल कर बाद में आने का बोला। जब प्रभारी बाद में गए तो समय पूरा होने का हवाला देकर सिम्बल नहीं लिए। इससे प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गए। इस प्रकरण में आरएलपी ने षडयंत्रपूर्वक नामांकन खारिज करने का आरोप लगाया। इस मौके पर राजूराम खोजा, सीताराम, रेवतराम सहित अन्य मौजूद रहे।
Published on:
20 Aug 2021 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
