
बाइक को बचाने के प्रयास में खाद से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे से निकलकर सुरपुरा खुर्द-पालड़ी राणावतां की ओर जाने वाली सड़क पर शिम्भेश्वर तालाब के पास मंगलवार की सुबह अचानक गलत दिशा में आई एक बाइक को बचाने के चक्कर में गोबर के खाद से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह एक व्यक्ति अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में गोबर का खाद भरकर खेत में डालने के लिए जा रहा था। इस दौरान शिम्भेश्वर तालाब के पास सड़क पर अचानक गलत दिशा से एक बाइक सामने आ गई और उस पर दो युवक सवार थे।
उन्हें बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर सड़क किनारे बने नाले के ऊपर से होकर पास के गड्ढे में उतर गया। साथ ही इस दौरान ट्रैक्टर गोबर खाद से भरी ट्रॉली भी पलट गई। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रैक्टर चालक अथवा बाइक पर सवार युवकों में से किसी को भी कोई चोटें नहीं आई और पास ही खेल रहे बच्चों तक पहुंचने से पहले ही ट्रॉली पलट जाने से बड़ा हादसा भी टल गया।
इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के कई ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए और बाद में क्रेन मंगवाकर ट्रॉली को सीधा करवाया गया।
Published on:
20 Nov 2020 12:13 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
