6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा शक्ति ही सडक़ हादसों में कमी ला सकती है- पूनड़

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्कफलोदी. जिला परिवहन कार्यालय फलोदी द्वारा 31 वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आगाज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमबी में हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
३१ वें सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आगाज

३१ वें सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आगाज

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा सुरक्षित सफर के लिए नियमों की पालना करने की अपील की गई ।
जिला परिवहन अधिकारी गणपत पूनड़ ने कहा कि इस बार सडक़ सुरक्षा की थीम युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन रखी गई है। परिवहन निरीक्षक भारत जांगिड़ ने सडक़ सुरक्षा के मानकों को पावर पॉइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को विडियो व फोटोज से समझाया गया। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग न करना, ड्राइविंग करते समय नशा व बातचीत करना, लापरवाही के साथ वाहन चलाना दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण है। प्रधानाध्यापिका कांता पवार, वरिष्ठ परिवहन निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, भंवर लाल चौधरी, परिवहन उप निरीक्षक पुष्पेंद्र शर्मा, गुलाबसिंह ने विद्यार्थियों से सडक़ सुरक्षा नियमों के पालना की अपील की। इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था राह हो सुहाना सफर के प्रकाश जैन ,कमल कोठारी, धनाराम कानासर उपस्थित रहे। (निसं)
--------------