scriptपटरी पर लौटने लगी रोडवेज की गाड़ी | Roadways buses returned to track | Patrika News
जोधपुर

पटरी पर लौटने लगी रोडवेज की गाड़ी

रात्रिकाली कर्फ्यू हटने से पड़ा सकारात्मक असर

जोधपुरJan 25, 2021 / 02:03 pm

जय कुमार भाटी

पटरी पर लौटने लगी रोडवेज की गाड़ी

पटरी पर लौटने लगी रोडवेज की गाड़ी

जोधपुर. कोरोना काल में बेपटरी हुई रोडवेज जोधपुर डिपो की गाडिय़ां अब फिर से सडक़ों पर अच्छे यात्री भार के साथ दौडऩे लगी हैं। इससे डिपो की आय भी बढ़ रही है।

हाल ही में कोरोना वैक्सीन आने एवं रात्रिकालीन कफ्र्यू हटाए जाने से राजस्थान रोडवेज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। जोधपुर डिपो के यात्री भार में भी इजाफा हुआ। डिपो प्रबंधन को भी कई रूटों पर और बसें चलानी पड़ी है।
अब ८० प्रतिशत तक यात्री भार
जोधपुर डिपो को इन दिनों ८० प्रतिशत तक यात्री भार प्रतिदिन मिल रहा है। लॉकडाउन से पूर्व डिपो की गाडिय़ा प्रतिदिन ४४ हजार किलोमीटर प्रतिदिन चलती थी। जो अब औसत प्रतिदिन ३६०२६ किलोमीटर तक दौडऩे लग गई है। जबकि कुछ माह पूर्व यह आंकड़ा २०-२५ हजार किलोमीटर ही था।
इनका कहना है….
कोरोना काल के दौरान बसों का संचालन आठ हजार प्रतिदिन शुरू किया था जो अब जाकर ३६ हजार किलोमीटर प्रतिदिन तक पहुंचा है। हाल ही यात्री भार भी बढ़ा है। इसका प्रमुख कारण कोरोना वैक्सीन आना और रात्रि कफ्र्यू हटाना भी रहा है।
– मुकुनसिंह, प्रबंधक यातायात, जोधपुर डिपो
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो