12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ROADWAYS: अगले साल अप्रैल तक तैयार हो जाएगा नया बस स्टैण्ड

- प्रबंध निदेशक डिडेल ने किया निरीक्षक, ली अधिकारियों की बैठक

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Nov 12, 2022

ROADWAYS: अगले साल अप्रैल तक तैयार हो जाएगा नया बस स्टैण्ड

ROADWAYS: अगले साल अप्रैल तक तैयार हो जाएगा नया बस स्टैण्ड

जोधपुर।

राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने कलक्टर, जेडीए व नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही नए बन रहे बस स्टैण्ड के निर्माण पेटे 3 करोड़ का फंड जल्दी ही जारी करने की बात की। रोडवेज एमडी डिडेल सबसे पहले देसूरी विश्नोयान िस्थत रोडवेज वर्कशॉप पहुंचे और 17 बीघा में निर्माधाधीन वर्कशॉप की जानकारी ली। गुणवत्ता सुधार के निर्देश दिए। जरूरत के हिसाब से संविदा पर कर्मचारी रखने पर चर्चा की और कंडम बसों की िस्थति जानी। इसके बाद भदवासिया से स्थानांतरित हो रहे वर्कशॉप गए और सीबीएस मैनेजर बीआर बेड़ा से बात की।
-----------

मुख्यमंत्री का अहम प्रोजेक्ट
डिडेल पावटा में बन रह रोडवेज के नए बस स्टैण्ड की जानकारी ली। इस अवसर पर पत्रिका से बातचीत में उन्होंने बताया कि पूरा प्रोजेक्ट 38 करोड़ है। इसका कार्य युद्धस्तर चल रहा है और कोशिश है कि अगले साल मार्च-अप्रैल तक इसे तैयार करके मुख्यमंत्री के हाथों से शुभारम्भ करवाएंगे। उन्होंने बताया कि 38 करोड़ के प्रोजेक्ट में निर्माण एजेंसी को 14 करोड़ का भुगतान कर दिया और जल्दी ही करीब 3 करोड़ और जारी कर रहे हैं। बजट के अभाव में कार्य नहीं रुकने देंगे। डिडेल ने खींवसर बस स्टैण्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बसों को स्टैण्ड तक संचालन के निर्देश दिए।
----------------
कलक्टर के साथ बैठक

डिडेल ने रोडवेज जमीनी मामलों को लेकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के साथ बैठक की और नए बस स्टैण्ड के बारे में चर्चा की। बस स्टैण्ड का पट्टा जारी करने को लेकर नगर निगम उत्तर के अधिकारियों से बात की। साथ ही जमीन मामले में जेडीए अधिकारियों से भी जानकारी ली।