
ROADWAYS---रोडवेजकर्मी की मृत्यु, दोनों बच्चे मंदबुद्धि, मदद के लिए आगे आया स्टाफ
जोधपुर।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में कार्यरत कर्मचारी के गंभीर बीमारी कैंसर से जूझने के बाद मृत्यु हो जाने के बाद उसके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। ऐसे ें रोडवेज स्टाफ अपने सहकर्मी की परिवार की मदद के लिए आगे आया और आर्थिक सहायता दी। रोडवेज में कार्यरत कैंसर पीडि़त सुरेश पटेल का गत 28 जून का निधन हो गया। पटेल के परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री है, दोनों बच्चे मंदबुद्धि है। परिवार की माली स्थिति बहुत कमजोर है। अपने सहकर्मी पटेल के परिवार की मदद के लिए रोडवेज कर्मचारी आगे आए और शुक्रवार को 1.50 लाख रुपए एफ डी सुपुर्द की। रोडवेजकर्मियों ने भविष्य में परिवार व बच्चों को पूरा सहयोग करने के लिए भी आश्वस्त किया। पटेल की पत्नी दरियाव सीनियर पढ़ी लिखी हुई है। जोधपुर डिपो महाप्रबंधक कुलदीप शर्मा ने बताया कि दिवंगत पटेल की पत्नी दरियाव की अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवश्यक औपचारिकताएं जल्दी से पूरी करने की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
17 Jul 2021 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
