21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात को घर लौट रही स्कूटी सवार महिला छीनाछपटी, महिला घायल

jodhpur crime  

2 min read
Google source verification
रात को घर लौट रही स्कूटी सवार महिला छीनाछपटी, महिला घायल

रात को घर लौट रही स्कूटी सवार महिला छीनाछपटी, महिला घायल

जोधपुर. देर रात अपने परिचित के साथ खाना खाकर स्कूली से घर लौट रही एक महिला के साथ गीता भवन रोड पर झपट्टा मारकर बैग छीन लिया गया। छीनाझपटी में महिला और स्कूली चालक दोनों नीचे गिरकर चोटिल हो गए। दोनों के हाथ-पैर और सिर में चोट आई। महिला ने प्रतापनगर थाने में लूट का मामला दर्ज कराया है।

जालोरी गेट के अंदर महालक्ष्मी स्कूल के नजदीक रहने वाली रेणु पत्नी प्रकाशचंद्र शर्मा 6 -7 सितंबर की रात दो बजे खाना खाकर परिचित के साथ घर लौट रही थी। स्कूटी जगदीश सोनी चला रहे थे। गीता भवन के पास पहुंचने पर गली में से स्कूटी सवार दो नकाशपोश आए और रेणु के हाथ में रखा पर्स छीन लिया। इससे उनकी स्कूली अनियंत्रित हो गई और रेणु व जगदीश दोनों नीचे गिर गए। रेणु के हाथ पैर छिलने के साथ जगदीश सोनी के सिर, दाहिनें हाथ की कोहनी छिल गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस देर रात ही मौके पर पहुंची मगर लुटेरों को पता नहीं लगा। बैग में दो महंगे मोबाइल फोन, 12-15 हजार की नगदी, घर ऑफिस की चाबियां, बैंक के दो एटीएम कार्ड थे।

डॉक्टर के बंगले व दुकान में चोरी
जोधपुर. शहर में चारों ने एक डॉक्टर के बंगले से सेंधमारी करके कीमती सामान चुरा लिया वहीं भीतरी शहर में एक दुकान का शटर तोड़कर चोरी की गई।

विवेक विहार थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में प्रेसकॉन सिटी के बंगला नम्बर डब्ल्यू 95 में रहने वाले डॉ राजीव देसाई ने पुलिस बताया कि 6 सितंबर की रात्रि के समय अज्ञात नकबजनों ने उसके बंगले में सेंधमारी करके कीमती सामान चुरा लिया। सदर बाजार थाने में दी रिपोर्ट में रिद्धि सिद्धि कॉलोनी बींजारामजी की बाड़ी के पास रहने वाले कैलाशचन्द्र टाक ने पुलिस को बताया कि उसकी कंदोई बाजार में कैलाश एण्ड संस के नाम से दुकान है जहां पर 6 सितंबर की मध्य रात्रि को अज्ञात नकबजनों ने दुकान के ताले तोडक़र कीमती सामान चुरा लिया।