
Robber's gang : लूट गिरोह सक्रिय, युवती व युवक से लूटपाट
जोधपुर।
दीपावली (Deepawali) के चलते शहर के बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। इनके बीच बदमाश और चोर व लुटेरे भी सक्रिय होने लगे हैं। मोटरसाइकिल सवार लुटेरे गत तीन दिन में सीए छात्रा (Robbery with CA student) सहित तीन जनों से लूटपाट कर चुके हैं। उदयमंदिर थानान्तर्गत (Police station Udaimandir) पुरी तिराहे के पास महिला से बैग लूट के बाद मोटरसाइकिल सवार युवक अब पॉश कॉलोनी शास्त्रीनगर में सीए छात्रा से बैग और चौहाबो में सेक्टर-12 में एक युवक से आइ-फोन लूटकर भाग गए।
ऑफिस से घर लौट रही युवती से लूटपाट
मूलत: नागौर में लोहियों का चौक हाल शास्त्रीनगर सेक्टर-एच निवासी प्रियंका मूंदड़ा सीए छात्रा है। वह रात को ऑफिस में साथ काम करने वाले लोकेश के साथ घर लौट रही थी। शास्त्रीनगर सेक्टर-एच के पास पहुंची तो मोटरसाइकिल सवार दो जने पास आए और प्रियंका के हाथ से बैग लूट लिया। जिसमें एक मोबाइल, डेबिट कार्ड, कुछ रुपए और दवाइयां रखी थी। एक लुटेरे ने लाल टीशर्ट व दूसरे ने आसमानी कमीज पहन रखी थी।दोनों ने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके। शास्त्रीनगर थाने में लूट का मामला दर्ज कराया गया।
फास्ट फूड खाकर निकलते ही आइ-फोन लूटा
चौहाबो सेक्टर-9 निवासी प्रवीण पुत्र रेवाशंकर रात साढ़े दस बजे चौहाबो में सेक्टर-12 में चाऊमीन खान के बाद घर के लिए रवाना हुआ। वह आइ-फोन पर किसी से बात कर रहा था। इतने में बाइक सवार दो लुटेरे आए और हाथ में झपट्टा मार मोबाइल लूटकर भाग गए। लुटेरों को पकड़ने के लिए पीडि़त चिल्लाने लगा, लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके। एएसआइ राजेश कुमार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश के प्रयास में जुटे हैं।
Published on:
23 Oct 2022 02:00 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
