28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Robbery : शराब दुकान के सेल्समैन से लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

- शराब दुकान के सेल्समैन से मारपीट व 53 हजार रुपए लूटने का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
Robbery : शराब दुकान के सेल्समैन से लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Robbery : शराब दुकान के सेल्समैन से लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर।
खाण्डा फलसा थाना पुलिस (Police station Khanda falsa) ने शराब दुकान के सेल्समैन से मारपीट कर 53 हजार रुपए लूटने (53 thousand Rs robbery with liqour shop salesman) के मामले में शनिवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें एक हिस्ट्रीशीटर शामिल है।
थानाधिकारी गीता बिश्नोई (CI Geeta bishnoi) ने बताया कि गत 11 दिसम्बर की रात आठ बजे नवल बस्ती के पास मेवाड़ा वाइंस का सेल्समैन उपेंद्र शराब की दुकान लॉक रहा था। तभी तीन युवक वहां आए और दुकान खोलकर शराब देने को धमकाया, लेकिन सेल्समैन ने मना कर दिया था। तब आरोपियों ने मारपीट कर दिनभर की एकत्रित राशि 53,200 रुपए लूट लिए थे और वहां से भाग गए थे। यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। मामला दर्ज कर तलाश के बाद लाला लाजपतराय कॉलोनी निवासी संजय परिहार (24) पुत्र गजेन्द्र मेघवाल, नवल बस्ती निवासी हिस्ट्रीशीटर विशाल पण्डित (29) पुत्र नंदकिशोर वाल्मिकी और उसके भाई सुमित गुजराती उर्फ सानू (30) को गिरफ्तार किया। रुपए बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी संजय के खिलाफ 12, हिस्ट्रीशीटर विशाल के खिलाफ 20 और सुमित के खिलाफ 3 एफआइआर दर्ज है।

Story Loader