20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Robbery: दंपती ने चालक को नशीली चाय पिलाकर लूटा ऑटो

Robbery: सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों तक पहुंची पुलिसदम्पती गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Robbery: दंपती ने चालक को नशीली चाय पिलाकर लूटा ऑटो

Robbery: दंपती ने चालक को नशीली चाय पिलाकर लूटा ऑटो

Robbery: जोधपुर. मण्डोर थाना पुलिस ने दरगाह दर्शन करने के लिए ऑटो किराए पर लेने के बाद चालक को नशीली चाय पिलाकर ऑटो लूटने के मामले मेें गुरुवार को दम्पती को गिरफ्तार किया।


पुलिस के अनुसार गत 26 जून को नशीली चाय पिलाकर भगत की कोठी निवासी चालक डूंगरसिंह से नौ मील के पास ऑटो व रुपए लूट लिए गए थे। होश आने पर चालक ने दूसरे दिन मण्डोर थाने में मामला दर्ज कराया था। सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों के आधार पर तलाश के बाद पुलिस ने मूलत: बम्बा मोहल्ला में गुलजारपुरा हाल शिप हाउस निवासी नजमुद्दीन (40) पुत्र नवाबबुद्दीन पठान और उसकी पत्नी रेहाना बानो (32) को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। दोनों को शिनाख्त परेड के लिए जेल भेजा गया। शिनाख्त के बाद दोनों को फिर से गिरफ्तार कर रिमाण्ड लिया जाएगा। पर्स व मोबाइल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मण्डोर थाना पुलिस ने दरगाह दर्शन करने के लिए ऑटो किराए पर लेने के बाद चालक को नशीली चाय पिलाकर ऑटो लूटने के मामले मेें गुरुवार को दम्पती को गिरफ्तार किया।


ऑटो बेचने की फिराक में थे
गत 26 जून को आरोपियों ने भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के बाहर से मण्डोर नौ मील क्षेत्र में दरगाह के दर्शन करने के लिए ऑटो किराए पर की थी। फिर नौ मील क्षेत्र में चाय की दुकान पर चालक को नशीली चाय पिला दी थी। उसके बेहोश होने पर ऑटो, पर्स व मोबाइल लूटकर भाग गए थे। वे ऑटो बेचने की फिराक में थे। इसके लिए उन्होंने पाली रोड पर ऑटो छोड़ा था, लेकिन बेच नहीं पाए थे।