जोधपुर. मण्डोर रोड स्थित राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार को आयोजित दीक्षांत परेड के साथ ही बैच संख्या 34/17 की 79 महिला कांस्टेबल पुलिस बेड़े में शामिल हो गईं। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के कमाण्डेंट कैलाशसिंह के अनुसार दीक्षांत परेड समारोह सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ। राज्य पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशिक्षण) राजीव दासोत समारोह के मुख्य अतिथि थे। इन महिला कांस्टेबलों को शारीरिक व्यायाम, योग, दौड़, परेड, एके 47 राइफल, सेल्फ लोडिंग, राइफल आदि चलाने का कठोर प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा विधि और कानून की जानकारी भी दी गई है। विभिन्न जिलों की इन महिला कांस्टेबलों ने नौ माह में बेसिक, इंडोर व आउटडोर प्रशिक्षण पूर्ण किया है।