
सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त होने पर मिले 17.50 लाख रुपए चोरी
जोधपुर.
प्रतापनगर थानान्तग्रत कमला नेहरू नगर तृतीय विस्तार योजना में सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त एएसआइ के मकान के ताले तोड़कर 17.50 लाख रुपए चुरा लिए। यह राशि पीडि़त को सेवानिवृत्ति पर मिली थी।
पुलिस के अनुसार मूलत: बालेसर तहसील में बांवरली हाल कमला नेहरू नगर तृतीय विस्तार योजना निवासी नेमाराम पुत्र गिरधारीराम जाट सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त एएसआइ है। गत 7 अप्रेल को पत्नी तथा बेटा सालोड़ी गांव में ननिहाल गए हुए थे। रात 8.30 बजे नेमाराम भी घूमने के लिए बाहर निकल गए थे। वे रात 2.30 बजे घर लौटे तो बाहर वाले कमरे का दरवाजा खुला था। लाइट चालू थी। अंदर देखा तो लोहे के बक्से का ताला भी टूटा हुआ था। उसका ढक्कन खुला पड़ा था। प्लास पास में पड़ा था। चोर ने बक्से में रखी थैली चुरा ली, जिसमें 17.50 लाख रुपए थे। पुलिस का कहना है कि चोरी होने वाले रुपए नेमाराम को सेवानिवृत्त होने पर मिली थी। उसने कुछ राशि उधार दे रखी है। इनमें से कुछ राशि वापस मिल गई थी, जो बक्से में रखे हुए थी।
Published on:
12 Apr 2024 05:20 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
