22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

3rd Gradge teacher exam : पेपर बेचने वाले पर 5 हजार का इनाम, फर्जी सिम ले रहा था उपयोग

- प्रश्न पत्र खरीदने के लिए अभ्यर्थियों से सम्पर्क करने वाले कुछ और युवकों की पहचान

Google source verification

जोधपुर।
पुलिस ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा (3rd grade teacher recruitment exam) का फर्जी प्रश्न पत्र खरीदकर उसे असली बताकर अभ्यर्थियों से प्रश्न हल करवाने वाले गिरोह को पकड़ लिया है, लेकिन 40 लाख रुपए में प्रश्न पत्र बेचने का सौदा करने वाले प्रवीण का तीन दिन बाद भी कोई सुराग तक नहीं लगा पाई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह जिस मोबाइल नंबर से गिरोह सरगना व अन्य से सम्पर्क में था वो सिम किसी अन्य व्यक्ति के नाम की है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के संबंध में सूचना देने वाले पर पांच हजार रुपए (5 thousand reward on Wanted Praveen bishnoi in 3rd grade teacher exam paper leak case) का इनाम घोषित किया है। (5000 reward on Praveen bishnoi in paper leak case)
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशांत भारद्वाज ने बताया कि प्रकरण में जालोर जिले के झाब थानान्तर्गत हेमागुढ़ा में गोयतों की ढाणी निवासी प्रवीण पुत्र जगदीश की तलाश की जा रही है। उसी ने रायमलवाड़ा के सुरेश थोरी व मुकेश जोशी से चालीस लाख रुपए में प्रश्न पत्र का सौदा किया था। सुरेश ने उसे दस लाख रुपए देकर प्रश्न पत्र हासिल किया था। हालांकि बाद में यह प्रश्न पत्र फर्जी साबित हो गया था। डीसीपी (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने प्रवीण पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
इस मामले में कुछ और युवकों को नामजद किया गया है। इनकी भी तलाश की जा रही है।
प्रवीण के गांव व घर पर दबिश, मिेला नहीं
केरू में कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर संचालक मुकेश जोशी के मार्फत सुरेश थोरी का प्रवीण बिश्नोई से सम्पर्क हुआ था। इन दोनों से प्रवीण के बारे पूछताछ की गई। आरोपियों से प्रवीण के मोबाइल नम्बर भी मिले, लेकिन सिम किसी अन्य व्यक्ति के नाम की होने का पता लगा। अब जालोर पुलिस की मदद से प्रवीण की तलाश में दबिश दी जा रही है। अभी तक वह पकड़ में नहीं आया है।
कुछ और युवकों की भूमिका सामने आई
प्रकरण में रायमलवाड़ा निवासी गिरोह सरगना सुरेश थोरी, मूलत: दयाकोर हाल पावटा बी रोड पर लक्ष्मी नगर निवासी मुकेश जोशी व पांचला सिद्धा में सोऊ की ढाणी निवासी श्याम सुंदर बेनीवाल रिमाण्ड पर हैं। इनसे जांच में सामने आया कि प्रश्न पत्र हासिल करने के बाद उसे बेचने के लिए इन तीनों के अलावा कुछ और युवकों ने भी अभ्यर्थियों को कॉल किए थे। ऐसे में पुलिस ने इन युवकों को भी नामजद कर तलाश शुरू की है।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़